Move to Jagran APP

Best 4wd Cars: मुश्किल से मुश्किल रास्तों को आसान बना देतीं हैं ये कारें, परफॉरमेंस से लेकर फीचर तक हैं खास

3 Best 4WD SUV Cars in Indiaहमारी इस लिस्ट में Maruti Suzuki Jimny Maruti Suzuki Grand Vitara और Mahindra Scorpio N जैसी कारें शामिल हैं। ये ऑफरोडर एसयूवी सड़कों से लेकर ऊबड़-खाबड़ रास्तों से सफर कराने में सक्षम हैं। ऑल व्हील ड्राइव हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स से लैस ये कारें आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकती है या नहीं आइए जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 27 Jul 2023 05:09 PM (IST)
Hero Image
4WD/AWD Cars in India List Grand Vitara to Mahindra Scorpio N
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय कार मार्केट में कई तरह की गाड़ियां उपलब्ध हैं और ग्राहक इन्हे अपनी उपयोगिता के हिसाब से खरीदते हैं। अपने इस लेख में हम आपको हाल के दिनों में लॉन्च की गई ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो AWD/4WD इंजन के साथ आती हैं। हमारी इस लिस्ट में Maruti Suzuki Jimny, Maruti Suzuki Grand Vitara और Mahindra Scorpio-N जैसी कारें शामिल हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

Maruti Suzuki Jimny

मारुति सुजुकी जिम्नी एक ऑफ-रोडर एसयूवी है, जो मानक के रूप में 4X4 तकनीक से सुसज्जित है। 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध, जिम्नी 4X4 में ब्रेक-लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल और 4L, 4H व 2H लो-रेंज गियरबॉक्स मिलता है।

हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट से लैस, जिम्नी में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर K15B पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 102 hp की अधिकतम शक्ति और 134 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। भारत में इसके टॉप-स्पेक अल्फा डुअल-टोन वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो AWD सिस्टम से लैस है। 16.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश ग्रैंड विटारा में चार ड्राइव मोड हैं - ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक मिलते हैं। इस एसयूवी के केवल अल्फा वेरिएंट में सुजुकी ऑलग्रिप सिलेक्ट मिलता है।

हुड के तहत, ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 100 एचपी की अधिकतम शक्ति और 137 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है।

Mahindra Scorpio-N

महिंद्रा ने जून 2022 में भारत में स्कॉर्पियो-एन एसयूवी को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है और ये 24.52 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है। 4X4 सिस्टम Z4 डीजल MT वैरिएंट से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 17.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस एसयूवी में लो-रेंज गियरबॉक्स, मैकेनिकल-लॉकिंग डिफरेंशियल और टेरेन मोड मिलते हैं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 4WD में 2.2-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 170 एचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 400 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।