2023 Kia Seltos को ये 5 चीजें बनाती हैं सेगमेंट में सबसे बेहतर, खरीदने का प्लान है तो जरूर जानें खासियत
5 Big Changes in Kia Seltos ये कई बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन बदलावों के साथ पेश किया गया है। स्टाइलिंग हमेशा किआ सेल्टोस की यूएसपी में से एक रही है और फेसलिफ्ट के साथ इसके डिजाइन को पहले से काफी बेहतर करने की कोशिश की गई है। वहीं दूसरी ओर नई सेल्टॉस को लेवल-2 एडास फंक्शन दिए गए हैं जो इसे काफी सुरक्षित कार बनाते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 07 Jul 2023 01:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 Kia Seltos को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे कई नए और बेहतरीन बदलावों के साथ पेश किया है, जो इसे सेगमेंट की अन्य कारों और इसके पहले के मॉडल से काफी बेहतर बनाते हैं। अगर आप भी फेसलिफ्टेड किआ सेल्टॉस खरीदने का प्लान कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि ये पहले से कितना बदल गई है, तो अपने इस लेख में हम आपको इसके 5 प्रमुख बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, जान लेते हैं।
स्टाइलिंग
स्टाइलिंग हमेशा किआ सेल्टोस की यूएसपी में से एक रही है और फेसलिफ्ट के साथ इसके डिजाइन को पहले से काफी बेहतर करने की कोशिश की गई है। आधुनिक एलीमेंट के साथ संयुक्त आनुपातिक लेआउट इसे एक सुंदर लुक देता है, जो इसे सेगमेंट में बेहतर दिखने वाली एसयूवी में से एक बनाता है।वहीं, किआ ने सेल्टोस फेसलिफ्ट को बड़े 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील से सुसज्जित किया है, जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के एक्स-लाइन ट्रिम से लिया गया है। ये अपने सेगमेंट में किसी भी एसयूवी द्वारा पेश किया जाने वाले सबसे बड़े अलॉय व्हील साइज हैं।
लेवल-2 एडास फंक्शन
Kia Seltos Facelift 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) सुरक्षा फीचर के साथ आती है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वॉर्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके साथ ही नई सेल्टॉस में 6 एयरबैग, ईएससी, हिल असिस्ट क्लाइंब (एचएसी), इंटेलिजेंट सराउंड व्यू मॉनिटर और रियर डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।