Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sunroof के साथ आती हैं ये 5 सबसे अफोर्डेबल Automatic SUV, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

हम आपके लिए Sunroof के साथ आने वाली 5 अफोर्डेबल Automatic Cars की लिस्ट लेकर आए हैं। हमारी इस लिस्ट में पहली कार Hyundai i20 है। इसे 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है। लिस्ट में दूसरी कार Kia Sonet है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले GTX वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 12.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Thu, 21 Mar 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
Sunroof के साथ आती हैं ये 5 सबसे अफोर्डेबल Automatic SUV

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लगातार एडवांस हो रही India Auto Industry के अंदर सनरूफ और ऑटोमैटिक कारों की जबरदस्त मांग है। अपने इस लेख में हम आपके लिए Sunroof के साथ आने वाली 5 अफोर्डेबल Automatic Cars की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Hyundai i20

हमारी इस लिस्ट में पहली कार Hyundai i20 है। Sportz (O) IVT वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 9.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। i20 में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है।

यह भी पढ़ें- M&M और Adani Total Energies ने मिलाया हाथ, EV Charging Infra मजबूत करने की तैयारी

Kia Sonet

लिस्ट में दूसरी कार Kia Sonet है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले GTX वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 12.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सोनेट को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें एक 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, एक 1.2-लीटर एनए पेट्रोल और एक 1.5-लीटर टर्बो डीजल शामिल है।

Maruti Suzuki Brezza

सूची में अगली कार मारुति सुजुकी ब्रेजा है। इसके ZXI AT वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 12.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। Brezza को 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है।

Hyundai Venue

हमारी लिस्ट में अगली कार Hyundai Venue है। इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले SX(O) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 13.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वेन्यू को तीन इंजन विकल्प मिलते हैं। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर एनए पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है।

Honda City

लिस्ट में पांचवी और आखिरी कार Honda City है। इसके VX CVT वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है और इस वेरिएंट की कीमत 14.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। सिटी1.5-एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है।

यह भी पढे़ं- Citroen eC3: सिट्रॉएन की इलेक्ट्रिक हैचबैक Crash Test में हुई फेल, Global NCAP से मिली जीरो रेटिंग