Move to Jagran APP

बाइक स्टार्ट न होने पर तुरंत करें ये 6 काम, मेकैनिक तक जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

अधिक ठंड पड़ने से कई दिन बाद बाइक स्टार्ट करते समय अगर आपका सेल्फ काम न करें तो समझ जाएं कि उसकी बैटरी खत्म हो चुकी है। ऐसी कंडिशन में बाइक स्टार्ट न होने पर किन चीजों को चेक करना है उसके बारे में बता रहे हैं।

By Atul YadavEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 10:59 AM (IST)
Hero Image
बाइक स्टार्ट न होने पर फौरन करें ये काम
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सर्दियों के मौसम में मोटरसाइकिल स्टार्ट न होना आम बात है, लेकिन अगर आपको इससे डील करने नहीं आएगा तो आप परेशान हो सकते हैं। अगर बाइक में कोई टेक्निकल समस्या नहीं है तो आपको महज कुछ ही चीजों को चेक करना पड़ेगा, जिससे आपकी बाइक स्टार्ट हो सकती है। मेकैनिक तक भी जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

इंजन कट ऑफ स्विच

कई बार ऐसा होता है कि बाइक को बंद करने के लिए लोग इंजन स्विच का इस्तेमाल करते हैं और भूल जाते हैं। बाद में जब वह दोबारा मोटराइकिल स्टार्ट करने जाते हैं तो वह स्टार्ट नहीं होती है और बार-बार किक या फिर सेल्फ से स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं। अगर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो एक बार साइड में लाल रंग के दिए गए इंजन स्विच को जरूर चेक करें।

स्पार्क प्लग के वायर का ढीला होना

बाइक इंजन में उपर की तरफ एक सफेद रंग की स्पार्क प्लग दी जाती है। जोकि कई बार ढ़ीला होने पर पूरी तरह से इंजन को कनेक्शन नहीं दे पाता है और बाइक स्टॉर्ट नहीं होती है। इसलिए अगर आपकी बाइक स्टॉर्ट नहीं हो रही है तो सबसे पहले स्पार्क प्लग को बाहर निकाल कर एक कपड़े से साफ करके अच्छे से फिट करें। उसके बाद आप एक बार बाइक स्टॉर्ट करके चेक कर सकते हैं।

बैटरी खत्म हो जाने पर नहीं काम करता सेल्फ

सर्दियों के मौसम में इस समस्या को लोग अधिकतर फेस करते हैं। अधिक ठंड पड़ने से या फिर कई दिन बाद मोटरसाइकिल स्टार्ट करते समय अगर आपका सेल्फ काम न करें तो समझ जाएं कि उसकी बैटरी खत्म हो चुकी है। ऐसी कंडिशन में आप अपने बाइक को मेन स्टैंड पर लगाकर और चौथी गियर में लगाकर पीछे वाली पहिया को तेजी से घुमाएं बाइक स्टार्ट हो जाएगी।

नो फ्यूल

कई बार ऐसा भी होता है कि बाइक का पेट्रोल कब खत्म हो गया उसका अंदाजा नहीं मिल पाता है। अगर बाइक में पेट्रोल नहीं है तो उसको स्टार्ट करना असंभव है। जब टंकी में पेट्रोल जाएगा तभी आपकी बाइक स्टार्ट होगी।

क्लच फंस जाने से भी आती है ये दिक्कत

जब भी आप अपनी बाइक स्टार्ट कर रहे हैं और ट्रांसमिशन गियर में है, तो आपको क्लच लिवर को ठीक से खींचने की जरूरत है। कभी-कभी, क्लच सही ढंग से नहीं जुड़ता है और एक शुरुआती समस्या पैदा करता है। ऐसे में अपने बाइक की गियर को न्यूट्रल में लाएं और दोबारा कोशिश करें।

एयर फिल्टर जाम होने से भी आती है ये समस्या

कई बार एयर फिल्टर जाम होने के कारण मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं होती है। बाइक बंद होने के पहले बाइक चलाने में अगर आपको झटका महसूस हो रहा होगा तो आप समझ जाएं की इसका इशारा फिल्टर में बैठी हुई गंदगियों की ओर है। इसके लिए आपको एयर फिल्टर साफ करवाने की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें

भारत में सबसे अधिक रेंज देती हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक्स, लुक ऐसा कि आप भी हो जाएंगे फैन

अपनी कार से करें आराम से ड्राइव, अपनाएं ये दमदार फीचर्स नहीं होगी परेशानी