AC और DC चार्जर में कौन सबसे बेहतर? यहां दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में हमेशा DC के रूप में पॉवर स्टोर होता है। DC चार्जर में इनबिल्ट कन्वर्टर होता है। ये सीधे कार की बैटरी में DC पॉवर भेजता है और इसे आसानी से स्टोर भी कर लिया जाता है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 30 May 2023 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। बढ़ रहे ईंधन के दाम और सख्त उत्सर्जन नियमों के चलते लोग ईवी अपना रहे हैं। अभी इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन कम होने की वजह से लोंगो के मन में इसकी चार्जिंग और रखरखाव को लेकर कई सवाल उठते रहते हैं।
ऐसा ही एक सवाल है कि इलेक्ट्रिक कार में DC चार्जर का उपयोग करना ज्यादा सही है या फिर इसे AC चार्जर से चार्ज करना बेहतर होगा। आइए इस कन्फ्यूजन को क्लियर कर लेते हैं। अपने इस लेख में हम AC और DC चार्जिंग के बारे में जानेंगे, साथ ही ये भी क्लियर करेंगे कि इन दोनों में सबसे बेहतर क्या है।
AC चार्जिंग कैसे होती है?
इलेक्ट्रिक कार की बैटरी में हमेशा DC के रूप में पॉवर स्टोर होता है। ऐसे में क्या होता है कि कार के अंदर ग्रिड से जो पॉवर दी जाती है वह AC होती है और फिर उसे ऑनबोर्ड चार्जिंग की मदद से DC में बदल दिया जाता है। इस तरह ग्रिड से मिले AC करंट को कार के अंदर लगे कनवर्टर की मदद से DC पॉवर में बदलकर स्टोर कर लिया जाता है।
DC चार्जिंग कैसे होती है?
DC चार्जर में इनबिल्ट कन्वर्टर होता है। ये सीधे कार की बैटरी में DC पॉवर भेजता है और इसे आसानी से स्टोर भी कर लिया जाता है। यही कारण है कि DC चार्जर की मदद से इलेक्ट्रिक कार जल्दी चार्ज हो जाती है। इस प्रॉसेस में कार के अंदर होने वाले ऑनबोर्ड चार्जर की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि पॉवर को चार्जर से ही DC में बदल दिया जाता है।