Move to Jagran APP

कार लेने का सपना करें साकार, यहां देखें इन सस्ती कारों की लिस्ट

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए सस्ती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में शामिल -मारुति से लेकर टाटा की कारें मौजूद है। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 07 Apr 2023 04:40 PM (IST)
Hero Image
कार लेने का सपना करें साकार, यहां देखें इन सस्ती कारों की लिस्ट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। हर किसी को अपने लिए एक नई कार खरीदने का मन होता है, अगर आप अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सस्ती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, ये कार आपके बजट में दमदार फीचर्स के साथ आती है। चलिए देखते है इनमें क्या कुछ खास है।

Maruti Suzuki K10

इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी के10 की कीमत 5,94,500 रुपये है, जो एक्स-शोरूम है। इस सीएनजी में 998cc का इंजन है जो 55.92bhp की पावर देता है और 82.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5 स्पीड मैनुअल  ट्रांसमिशन मिलता है। ये कार 33.85 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज देती है।

Hyundai Grand i10 Nios CNG

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी को परिवार के हिसाब से बनाया गया है। ये कार आपके फैमली के लिए काफी अच्छी ऑप्शन है। इसकी कीमत 7 से 9 लाख रुपये के बीच है। ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी को 1197 सीसी का इंजन मिलता है जो 67.72बीएचपी का पावर और 95.2एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 27.3 प्रति किलोमीटर  का माइलेज देती है ।

Maruti Suzuki Celerio

भारतीय बाजार में ये मारुति की सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इसमें बैठने के लिए 5 सीट मिलती है। इस कार की एक्स- शोरूम कीमत 5.35 लाख रुपये से लेकर 7.13 लाख के बीच है। इस मॉडल में सीएनजी और पेट्रोल दोनों ऑप्शन मिलता है। इसमें 998 सीसी पेट्रोल इंजन मिलता है जो 66 पीएस की पावर और 89एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये  35.6 प्रति किलोमीटर का पेट्रोल माइलेज देती है।

Tata Tigor

भारत में सबसे अधिक बिकने वाली सस्ती कारों में से एक है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 84 बीएचपी की पावर और 113 एमएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। टाटा टिगोर पेट्रोल में माइलेज 19.6 kmpl का देती है।