Move to Jagran APP

वेंटिलेटेड सीट के साथ आती हैं ये अफोर्डेबल कार, Tata Nexon से लेकर Skoda Slavia तक लिस्ट में शामिल

टाटा नेक्सन वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती कार है जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स उपलब्ध हैं। इसके एक्सजेड प्लस लक्स वेरिएंट से ये फीचर उपलब्ध है। किआ सोनेट एक और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो वेंटिलेटेड सीट्स फंक्शन के साथ आती है। स्कोडा स्लाविया के टॉपिंग स्टाइल ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं और इसके नॉन-सनरूफ वर्जन की कीमत 14.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 14 Jun 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
आइए, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आने वाली अफोर्डेबल कारों के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लगातार गर्मियां का कहर बढ़ रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोग चाहते हैं कि उनके पास ऐसी कार हो, जिसका केबिन ठंडा रहे। कार के केबिन को ठंडा रखने के लिए एसी वेंट्स का ढंग से काम करना जरूरी है। इसके अलावा वेंटिलेडेट सीट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी पैसेंजर को कूल इंटीरियर एक्सपीरिएंस देते हैं। आइए, Ventilated Seats के साथ आने वाली Affordable Cars के बारे में जान लेते हैं।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन वर्तमान में भारत में सबसे सस्ती कार है, जिसमें वेंटिलेटेड सीट्स उपलब्ध हैं। इसके एक्सजेड प्लस लक्स वेरिएंट से ये फीचर उपलब्ध है। वेंटिलेटेड सीटों वाले सबसे किफायती वेरिएंट की कीमत 11.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें- May 2024 में कैसी रही Hatchback कारों की मांग, किस गाड़ी की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री, जानें डिटेल

Kia Sonet

किआ सोनेट एक और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो वेंटिलेटेड सीट्स फंक्शन के साथ आती है। वेंटिलेटेड सीट्स फीचर HTX प्लस वेरिएंट से उपलब्ध है, जिसकी कीमत 12.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Maruti Suzuki XL6

XL6 वर्तमान में वेंटिलेटेड सीट्स फंक्शन के साथ पेश की जाने वाली सबसे सस्ती मारुति सुजुकी कार है। यह फीचर केवल टॉप-एंड अल्फा प्लस ट्रिम के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 13.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Skoda Slavia

स्कोडा स्लाविया के टॉपिंग स्टाइल ट्रिम में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं और इसके नॉन-सनरूफ वर्जन की कीमत 14.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, स्लाविया की तरह वर्टस भी वेंटिलेटेड सीट्स के साथ उपलब्ध है और इसे 14.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Tata की Sierra EV साल 2026 में मारेगी एंट्री, मिल सकते हैं ये शानदार फीचर्स