Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Affordable Luxury SUVs: किफायती दामों में उपलब्ध हैं BMW से लेकर Mercedes तक की ये लग्जरी एसयूवी, देखें पूरी लिस्ट

अपने इस लेख मे हम आपके लिए ऐसी ही टॉप-5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जो काफी अफोर्डेबल प्राइस पर लग्जरी एक्सपीरिएंस प्रदान करती हैं। लिस्ट में हमने BMW X1 को पहले स्थान पर रखा है जो मुझे पर्सनली भी काफी अच्छी लगती है। मर्सडीज की GLA किफायती लग्जरी एसयूवी स्टाइल स्पेस और कम्फर्ट का एक शानदार पैकेज है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 26 Oct 2023 08:00 AM (IST)
Hero Image
आइए, किफायती दामों में उपलब्ध लग्जरी एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एसयूवी बाजार में कई लग्जरी एसयूवी मौजूद हैं। इन्हे डिजाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स के लिए जाना जाता है। अपने इस लेख मे हम आपके लिए ऐसी ही टॉप-5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो काफी अफोर्डेबल प्राइस पर लग्जरी एक्सपीरिएंस प्रदान करती हैं। आइए,इन SUV कारों के बारे में जान लेते हैं। 

BMW X1

अपनी इस लिस्ट में हमने BMW X1 को पहले स्थान पर रखा है, जो मुझे पर्सनली भी काफी अच्छी लगती है। इसे 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट (131 बीएचपी) और 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल यूनिट (145 बीएचपी) दिया गया है। इनकी बदौलत ये लग्जरी एसयूवी बेहतरीन परफॉरमेंस देती है। इसके अलावा ये स्पोर्टी रियर डिजाइन और सुंदर इंटीरियर के साथ आती है। आप इसे 45.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। 

Audi Q3

Audi Q3 में प्रभावशाली 188 बीएचपी शक्ति वाला 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है। शार्प और फ्यूचरिस्टिक एक्सटीरियर डिजाइन इसे सड़क पर प्रभावशाली उपस्थिति प्रदान करता है। वहीं, इसका विशाल इंटीरियर आपको काफी पसंद आने वाला है। इस तरह Audi Q3 भी आपके लिए एक आकर्षक विकल्प बन सकती है। आप इसे भारतीय बाजार में 46.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Japan Mobility Show 2023 में Suzuki ने पेश की किफायती इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी 230 KM की रेंज

Volvo XC40

Volvo XC40 को 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट के साथ पेश किया जाता है, जो एफिशियंशी और प्रदर्शन के मामले में काफी बेहतर है। इसका स्लीक एक्सटीरियर डिजाइन खूबसूरती के साथ तैयार किए इंटीरियर से मेल खाता है। आप इसे भारतीय बाजार में 46.40  लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Mini Cooper Countryman

Mini Cooper Countryman में एक सुंदर नियो-रेट्रो डिजाइन है, जो काफी अलग दिखता है। 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ, ये 176 बीएचपी का दावा करती है, जो एक रोमांचक ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है। इसका शानदार एक्सटीरियर डिजाइन और प्रीमियम इंटीरियर इसे लग्जरी एसयूवी बनाता है। 

Mercedes-Benz GLA

Mercedes-Benz GLA कई इंजन विकल्प के साथ आने वाली अफोर्डबल लग्जरी एसयूवी है। इसके इंजन पावर और एफिशियंसी के जबरदस्त मिश्रण के साथ उपलब्ध हैं। GLA का एक्सटीरियर डिजाइन काफी जबरदस्त नजर आएगा, जबतकि इसका इंटीरियर बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। मर्सडीज की ये किफायती लग्जरी एसयूवी स्टाइल, स्पेस और कम्फर्ट का एक शानदार पैकेज है। भारत में ये 48.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 

\

यह भी पढ़ें- ड्राइविंग सीखने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं ये टॉप 5 Used Cars, आसानी से बजट में भी हो जाएंगी फिट