ऑटोमैटिक कार चलाते समय न करें ये गलतियां, पलक झपकते हो सकता है एक्सीडेंट
ऑटोमैटिक कारों के अपने कुछ फायदे और नुकसान है ऑटोमैटिक कार को चलाते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आप उन गलती को न करें और उसके कारण आपके आस -पास किसी को परेशानी न हो । (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Tue, 25 Apr 2023 01:16 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मैनुअल कारों की तुलना में ऑटोमैटिक कारों के अपने कुछ फायदे और नुकसान है और कुछ तो ड्राइविंग की आदतें होती हैं जिन्हें ऑटोमैटिक कार चलाते समय टाला जाना चहिए। आधुनिक कारों में तीन प्रकार की ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तकनीक है, CVT (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन), AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) और डुअल-क्लच ऑटोमेटेड मैनुअल। चलिए आपको बताते हैं ऑटोमैटिक कार को चलाते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए और क्या नहीं करना चहिए।
स्पीड में होने पर N पर शिफ्ट न करें
जब भी आप ऑटोमैटिक कार को चला रहे हैं तो कभी भी न्यूट्रल शिफ्ट न करें। आपको तभी शिफ्ट करना चाहिए जब आप पूरी तरह से रुक गए हों। कार के चलते समय न्यूट्रल गियर में बदलने से ट्रांसमिशन सिस्टम पर टूट-फूट की संभावना अधिक बढ़ सकती है।