Move to Jagran APP

Automatic SUV Under Rs 10 Lakh: भीड़-भाड़ वाले इलाकों में धड़ल्ले से चलती हैं ये कारें, नहीं होती थकावट

Automatic SUV Under Rs 10 Lakh ऑटोमेटिक एसयूवी शहर में ड्राइव करने के लिए जानी जाती है। आज हम आपके लिए ऑटोमेटिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।Hyundai Exter ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 7.97 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये तक है।इसमें 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।Renault Kiger की शुरुआती कीमत 8.47 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये तक जाती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 17 Sep 2023 11:35 AM (IST)
Hero Image
Automatic SUV Under Rs 10 Lakh: भीड़-भाड़ वाले इलाकों में धड़ल्ले से चलती हैं ये कारें
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Automatic SUV Under Rs 10 Lakh : भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। ऑटोमेटिक एसयूवी शहर में ड्राइव करने के लिए जानी जाती है। लेकिन इसकी तुलना मैनुअल से करें तो ऑटोमेटिक कारें काफी महंगी होती है। आज हम आपके लिए ऑटोमेटिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Tata Punch

भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार की शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5 एमटी और 5 एमटी का ऑप्शन मिलता है। इस कार में कुल 13 वेरिएंट मिलता है।

Hyundai Exter

इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत 7.97 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये तक है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

Renault Kiger

इस कार की शुरुआती कीमत 8.47 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये तक जाती है। ये कुल दो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 5 स्पीड एएमटी वर्जन ही 10 लाख रुपये से कम का है। सीवीटी वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Fronx

इस कार की कीमत 8.88 लाख रुपये से 12.98 लाख रुपये तक है। यह दो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 5 एमटी और 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक में आती है। लेकिन 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक के लिए कीमत अधिक चुकानी पड़ती है।

Tata Nexon

टाटा भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस कार की कीमत एक्स-शोरुम की कीमत  9.65 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये तक है। इसके पेट्रोल और डीजल, दो इंजन ऑप्शन मिलता है।