Automatic SUV: 10 लाख रुपये से कम कीमत पर इन एसयूवी में मिलता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प, जानें डिटेल
भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से कई तरह के ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ अपनी कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। इनमें से सबसे ज्यादा वाहन एसयूवी सेगमेंट में ही पसंद किए जाते हैं। 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली किन पांच SUV को Automatic Transmission के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में वाहन बनाने वाली कंपनियों की ओर से कई तरह के ट्रांसमिशन के साथ कारोंं और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। लेकिन ट्रैफिक में कार चलाने के साथ ही लंबे सफर में आराम मिलने के कारण Automatic Transmission वाली कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हम इस खबर में आपको 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली पांच ऐसी SUV की जानकारी दे रहे हैं, जिनमें Automatic Transmission को दिया जाता है।
Nissan Magnite AMT
निसान की ओर से मेग्नाइट एसयूवी को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में कंपनी मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी देती है। Nissan Magnite के AMT वेरिएंट को 6.60 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसमें कंपनी एक लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देती है 5एएमटी के साथ यह एसयूवी एक लीटर पेट्रोल में 17.4 किलोमीटर का एवरेज देती है।Renault Kiger AMT
निसान मेग्नाइट की तरह ही रेनो की ओर से भी Kiger एसयूवी को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ लाया जाता है। कंपनी RXL वेरिएंट में एएमटी ट्रांसमिशन को ऑफर करती है। इसके साथ एक लीटर का इंजन दिया जाता है। एसयूवी के एएमटी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये है।यह भी पढ़ें- Faulty Car Gearbox: आपकी गाड़ी भी अगर दे रही ये संकेत, तो समझ जाएं कि गियरबॉक्स में आ रही है खराबी
Tata Punch AMT
टाटा की ओर से पंच को भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ऑफर किया जाता है। पंच के एडवेंचर पेट्रोल वेरिएंट में एएमटी का विकल्प दिया जाता है। इस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है। इसमें कंपनी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है।