Move to Jagran APP

10,000 डाउनपेमेंट कर Bajaj Freedom 125 CNG लाएं घर, जानें हर महीने कितनी देनी होगी EMI

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Loan and EMI Calculator अगर आप दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 को लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर बता रहे हैं कि अगर आप इस बाइक को खरीदने के दौरान 10000 रुपये या फिर 20000 रुपये डाउनपेमेंट देकर खरीदना चाहते हैं तो आपको फिर कितना लोन लेना पड़ेगा और EMI कितनी देनी पड़ेगी।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 21 Jul 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक लोन और ईएमआई कैलकुलेटर।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ने हाल ही में दुनिया की पहली फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक को भारत में लॉन्च किया है। यह बाइक CNG और पेट्रोल दोनों पर चलती है। इसकी रेंज 330 किलोमीटर है। जिसमें से 200 किमी सीएनजी और 130 किमी पेट्रोल का रेंज है। यह बाइक लॉन्च होने के बाद से ही बेहद पॉपुलर हो गई है। जिसे देखते हुए बात रहे हैं कि अगर आप इस बाइक को 10,000 रुपये के डाउनपेमेंट देकर खरीदते हैं तो आपको कितना लोन लेना पड़ेगा और हर महीने कितनी किस्त यानी EMI देनी पड़ेगी।

10,000 रुपये के डाउनपेमेंट पर कितना देना पड़ेगा EMI

अगर आप बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये है। अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 10,000 रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो इसके लिए आपको 99,167 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर यह लोन आपको 24 महीने (2 साल) की अवधि के लिए 9 फीसद की ब्याज दर पर मिलता है तो हर महीने 5,910 रुपये EMI के रूप में देना पड़ेगा। वहीं, इस बाइक के लिए आपको कुल 7,213 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट कर Maruti Ertiga लाएं घर, जानें हर महीने कितनी देनी होगी EMI

20,000 रुपये के डाउनपेमेंट पर कितना देना पड़ेगा EMI

अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए 20,000 रुपये का डाउनपेमेंट करते हैं तो इसके लिए आपको 89,167 रुपये का लोन लेना पड़ेगा। अगर यह लोन आपको 18 महीने की अवधि के लिए 9 फीसद की ब्याज दर पर मिलता है तो हर महीने 5,314 रुपये EMI के रूप में देना पड़ेगा। वहीं, इस बाइक के लिए आपको कुल 6,485 रुपये ब्याज के रूप में देना पड़ेगा।

Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के फीचर्स

  • इसमें 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। यह इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे लगाया गया है। बाइक में 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
  • इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट लगाई गई है। ये सीट इतनी लंबी है कि दो लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। बाइक में LED हेडलैम्प और डुअल कलर ग्राफिक्स दिए गए हैं।
  • बाइक को 7 कलर्स ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम ब्रेक वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए, NG04 ड्रम LED की कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 डिस्क LED की कीमत 1.10 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें- अपनी कार पर आप ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है तरीका