Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar N125 Vs TVS Raider 125: कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर

Bajaj Pulsar N125 Vs TVS Raider 125 बजाज की ओर से हाल में ही 125cc सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्‍च किया गया है। इसका सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से होता है। दोनों बाइक्‍स में कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जाता है। किस कीमत पर इनको खरीदा (Bajaj Pulsar N125 vs TVS Raider 125 Comparison) जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 22 Oct 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar N125 Vs TVS Raider Comparison, कौन सी बाइक है बेहतर। जानें पूरी डिटेल।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें से ज्‍यादातर बिक्री दो पहिया वाहनों की होती है। Bajaj की ओर से हाल में ही Pulsar N125 को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से होता है। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस बाइक को खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Bajaj Pulsar N125 vs TVS Raider 125 Engine

Bajaj Pulsar N125 को बाजार में 124.58 सीसी की क्षमता के इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 12 पीएस की पावर और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है। इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं। वहीं TVS Raider 125 में कंपनी की ओर से 124.8 सीसी की क्षमता का एयर और ऑयल कूल्‍ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 8.37 किलोवाट की पावर और 11.2 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है और इसमें भी 17 इंच के टायर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- 125 सीसी बाइक सेगमेंट में कितनी हुई बिक्री, September 2024 में कौन सी बाइक्‍स हुई Top-5 में शामिल

Bajaj Pulsar N125 vs TVS Raider 125 Features

बजाज की ओर से नई पल्‍सर एन125 में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्‍टम दिया गया है। इसके अलावा बाइक में आईएसजी, किक स्‍टार्ट, मोनोक्रोम एलसीडी के साथ ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी को भी दिया गया है। यह बाइक भी स्प्लिट सीट के साथ ऑफर की गई है। इसके अलावा इसमें 9.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक मिलता है। बाइक का व्‍हीलबेस 1295 एमएम रखा गया है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 198 एमएम रखी गई है। वहीं TVS Raider 125 में एलईडी लाइट्स, फ्रंट में डिस्‍क और रियर में ड्रम ब्रेक, मोनोशॉक सस्‍पेंशन, 180 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, 10 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक, सिंगल और स्प्ल्टि सीट्स का विकल्‍प, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, अंडर सीट स्‍टोरेज, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, ईको और पावर राइडिंग मोड्स को दिया गया है।

Bajaj Pulsar N125 vs TVS Raider 125 Colors

Bajaj Pulsar N125 को सिंगल टोन में Pearl Metallic White, Ebony Black, Cocktail Wine Red, Caribbean Blue रंगों के अलावा ड्यूल टोन के Ebony Black-Cocktail Wine Red, Pweter Grey-Citrus Rush और Ebony Black-Purple Fury जैसे रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है। वहीं TVS Raider 125 बाइक में कंपनी की ओर से चार रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया जाता है। जिनमें Fiery Yellow, Blazing Blue, Striking Red और Wicked Black शामिल हैं।

Bajaj Pulsar N125 vs TVS Raider 125 Price

Bajaj Pulsar N125 को बेस और टॉप जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 94707 रुपये रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 98707 रुपये तय की गई है। वहीं TVS Raider 125 बाइक को Drum, Single Seat, Split Seat, SSE और SX वेरिएंट्स में लाया जाता है। जिनकी कीमत 84869 रुपये से शुरू होती है और 104330 रुपये की एक्‍स शोरूम तक जाती है।

यह भी पढ़ें- नई जेनरेशन KTM 390 Adventure के लॉन्‍च से पहले सामने आई जानकारी, Cruise Control सहित मिलेंगी ये बेहतरीन फीचर्स