Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar NS400z Vs Triumph Speed 400, 400cc सेगमेंट की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में 400 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। Bajaj ने Pulsar NS400z को हाल में लॉन्‍च किया है। लेकिन इस सेगमेंट में Triumph Speed 400 जैसी बाइक्‍स को काफी पसंद किया जाता है। बजाज की नई दमदार पल्‍सर ओर ट्रॉयम्‍फ की स्‍पीड 400 में किस बाइक को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 09 May 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar NS400z और Triumph Speed 400 के बीच कौन सी बाइक है बेहतर। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 400 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें Bajaj Pulsar NS400z को हाल में ही लॉन्‍च किया गया है। जबकि Triumph की ओर से Speed 400 को काफी पसंद किया जा रहा है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से हाल में ही पल्‍सर सीरीज की सबसे ताकतवर बाइक NS400Z को लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 373.27 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 40 पीएस की पावर और 35 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 12 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं Triumph Speed 400 बाइक में कंपनी की ओर से 398.15 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे इस बाइक को 40 पीएस की पावर और 37.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 13 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।

कैसे हैं फीचर्स

बजाज की पल्‍सर NS400Z में कंपनी की ओर से फ्रंट में 43 एमएम यूएसडी और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन दिए जाते हैं। इसमें कंपनी स्प्लिट सीट के साथ ही ट्विन चैनल एबीएस, रोड, रेन स्‍पोर्ट और ऑफ रोड ड्राइविंग मोड, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, स्‍मार्ट फोर वे सिलेक्‍शन कंट्रोल स्विच, एलईडी प्रोजेक्‍टर लाइट्स, कई तरह के फीचर्स के साथ डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, यूएसबी सॉकेट चार्जर जैसे कई फीचर्स को भी दिया जाता है। वहीं Triumph Speed 400 में कंपनी की ओर से छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स, राइड बाय वायर थ्रॉटल के साथ स्विचेबल ट्रैक्‍शन कंट्रोल, 43 एमएम यूएसडी और रियर में प्री लोड एडजस्‍टेबल मोनोशॉक सस्‍पेंशन, एबीएस, एनालॉग स्‍पीडोमीटर के साथ एलसीडी डिस्‍प्‍ले, एलईडी लाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS400z से कितनी अलग है Dominar 400, जानें दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर

कितनी है कीमत

Bajaj Pulsar NS400Z को कंपनी की ओर से 1.85 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Triumph Speed 400 को कंपनी की ओर से 2.35 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।