Move to Jagran APP

Bajaj Pulsar Rs 200 Vs Hero Xtreme 200s 4v: 200 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में 200 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें से Bajaj Pulsar Rs 200 और Hero Xtreme 200s 4v जैसी बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। बजाज और हीरो की इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 28 Mar 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Bajaj Pulsar RS200 और Hero Xtreme 200s 4V में कौन सी बाइक है बेहतर। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। 200 सीसी सेगमेंट की बाइक्‍स में देश में बजाज से लेकर टीवीएस तक की कई बाइक्‍स ऑफर की जाती हैं। लेकिन इनमें से Bajaj Pulsar RS200 और Hero Xtreme 200s 4V को काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स के फीचर्स, इंजन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं।

कैसा है इंजन

बजाज और हीरो की ओर से 200 सीसी सेगमेंट में इन दोनों ही बाइक्‍स को बेहतर ताकतवर इंजन और फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। बजाज की ओर से पल्‍सर आरएस200 बाइक को फेयर्ड बाइक के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस बाइक में कंपनी की ओर से 199.5 सीसी का ट्रिपल स्‍पार्क फोर वॉल्‍व डीटीएस आई फ्यूल इंजेक्‍शन इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 24.5 पीएस की पावर और 18.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस और 157 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस दी जाती है। वहीं हीरो एक्‍सट्रीम 200एस 4वी बाइक में कंपनी की ओर से 199.6 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 19 बीएचपी और 17.35 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

यह भी पढ़ें- Yamaha Fz Vs Bajaj Pulsar N150: 150 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

कैसे हैं फीचर्स

बजाज की ओर से पल्‍सर आरएस200 बाइक में प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, स्प्लिट सीट, डबल डिस्‍क ब्रेक, मोनोशॉक सस्‍पेंशन, डिजिटल स्‍पीडोमीटर जैसे फीचर्स को दिया जाता है। हीरो एक्‍सट्रीम 200एस 4वी बाइक में कॉम्‍पैक्‍ट स्‍पोर्टी एग्‍जॉस्‍ट, एलईडी लाइट्स, 7स्‍टेप एडजस्‍टेबल मोनो सस्‍पेंशन, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, डबल डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

Bajaj Pulsar RS200 बाइक को कंपनी की ओर से रेड, ग्रे और वाइट कलर के विकल्‍प के साथ 1.72 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। जबकि हीरो मोटोकॉर्प की ओर से Xtreme 200s 4V को 1.41 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- ABS And Non ABS Bike: एबीएस और नॉन एबीएस बाइक में क्‍या होता है अंतर, किससे मिलती है सुरक्षा, जानें सबकुछ