Move to Jagran APP

110cc Scooter: 110 सीसी सेगमेंट में आते हैं कौन से स्‍कूटर्स, कैसे हैं फीचर्स और कीमत, जानें डिटेल

बाइक के मुकाबले स्‍कूटर को अलग तरह से उपयोग करने के कारण देशभर के दो पहिया वाहन सेगमेंट में इन्‍हें काफी पसंद किया जाता है। 110cc scooter सेगमेंट में किस कंपनी की ओर से किस स्‍कूटर को पेश किया जाता है। इनमें किस तरह के फीचर्स दिए जाते हैं। 2024 में इन स्‍कूटर्स की क्‍या कीमत है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Sat, 09 Mar 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
110 सीसी सेगमेंट में होंडा, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों की ओर से कई स्‍कूटर ऑफर किए जाते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देशभर में दो पहिया वाहन सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से अपने उत्‍पाद ऑफर किए जाते हैं। बाइक्‍स के साथ ही स्‍कूटर सेगमेंट में कंपनियों की ओर से कई विकल्‍प मिलते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस कंपनी की ओर से किन 110cc scooters को ऑफर किया जाता है। इन स्‍कूटर्स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। साल 2024 में इन स्‍कूटर को किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Honda Activa

होंडा की ओर से एक्टिवा स्‍कूटर को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। यह स्‍कूटर देश में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाने वाला स्‍कूटर है। इसमें कंपनी की ओर से 109.51 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को 5.77 किलोवाट की पावर और 8.90 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। स्‍कूटर में इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप स्विच, डबल लिड एक्‍सटर्नल फ्यूल फिल, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, साइलेंट स्‍टार्ट, फ्यूल इंजेक्‍शन, मल्‍टी फंक्‍शन यूनिट, एनॉलॉग स्‍पीडोमीटर के साथ ही छह रंगों का विकल्‍प दिया जाता है। इसकी एक्‍स शोरुम कीमत 76234 रुपये से शुरू होती है और एच स्‍मार्ट वेरिएंट की कीमत 82234 रुपये एक्‍स शोरूम है।

Honda Dio

होंडा की ओर से एक्टिवा के अलावा डियो को भी 110 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। इस स्‍कूटर एक्टिवा के मुकाबले ज्‍यादा स्‍पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें भी 109.51 सीसी का फोर स्‍ट्रोक एसआई इंजन दिया जाता है। जिससे स्‍कूटर को 5.78 किलोवाट की पावर और 9.03 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें भी पीजीएम-एफआई तकनीक के साथ सेल्‍फ स्‍टार्ट, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज, एवरेज माइलेज, डिस्‍टेंस टू एंपटी, बैटरी इंडीकेटर के साथ 70211 रुपये से लेकर 77712 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Hero Xoom 125R बढ़ाएगा TVS Ntorq 125 की मुश्किलें, लॉन्च से पहले जान लीजिए 5 बड़ी बातें

TVS Zest

टीवीएस मोटर्स की ओर से जेस्‍ट स्‍कूटर को 110 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। इस स्‍कूटर में भी 109.7 सीसी का ईटीएफआई तकनीक वाला इंजन दिया गया है। जेस्‍ट में सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक एयर कूल्‍ड स्‍पार्क इग्निशन सिस्‍टम दिया जाता है। जिससे 5.75 किलोवाट की पावर औश्र 8.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें फ्रंट ग्‍लोव बॉक्‍स, पार्किंग ब्रेक, एंटीस्किड ट्यूबलैस टायर, एसबीटी ब्रेकिंग को दिया जाता है। जेस्‍ट की दिल्‍ली में एक्‍स शोरूम कीमत 73931 और 75293 रुपये है।

TVS Jupiter

टीवीएस की ओर से जुपिटर स्‍कूटर को भी काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इसमें 109.7 सीसी का फोर स्‍ट्रोक, सीवीटीआई फ्यूल इंजन तकनीक का इंजन मिलता है। जिससे स्‍कूटर को 5.8 किलोवाट की पावर और 8.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें एलईडी हैडलैंप, इकोनोमीटर, एंटी स्किड सीट, फ्रंट टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन, एडजस्‍टेबल गैस चार्ज रियर सस्‍पेंशन, ऑप्‍शनल मोबाइल चार्जिंग, फ्रंट यूटिलिटी बॉक्‍स, पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत की शुरूआत 73340 रुपये से होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 89748 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Hero Xoom

हीरो की ओर से जूम स्‍कूटर को 110 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस स्‍कूटर में कंपनी 110.9 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक एस आई इंजन देती है। जिससे स्‍कूटर को 8.05 बीएचपी और 8.70 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कॉर्नर बेंडिंग लाइट्स, प्रोजेक्‍टर एलईडी हैडलैंप, डिस्‍क ब्रेक, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडीकेटर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर, अलॉय व्‍हील्‍स, फ्रंट ग्‍लोव बॉक्‍स, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, अंडर सीट एलईडी लाइट जैसे कई फीचर्स के साथ यह स्‍कूटर मिलता है। इसकी कीमत 71484 रुपये से शुरू होकर 79967 रुपये एक्‍स शोरूम तक है।

Hero Pleasure+ Xtec

हीरो की ओर से इस सेगमेंट में दूसरे स्‍कूटर के तौर पर प्‍लेजर प्‍लस एक्‍सटैक को ऑफर किया जाता है। इसमें भी 10.9 सीसी का एयर कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक ओएचसी इंजन मिलता है। जिससे स्‍कूटर को 8 बीएचपी की पावर और 8.70 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें रिमोट इमोबिलाइजेशन, बैटरी रिमूवल अलर्ट, जियोफेंसिंग, लाइव ट्रैकिंग, एसओएस अलर्ट, शेयर लोकेशन, स्‍पीड अलर्ट, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप एनालेसिस जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 70838 रुपये से लेकर 82738 रुपये तक है।

यह भी पढ़ें- Two Wheeler Sales: फरवरी में किस कंपनी ने की कितने दो पहिया वाहनों की बिक्री, जानें टॉप-10 की डिटेल