बड़ी फैमिली के लिए ये हैं खास 7 सीटर गाड़ियां, जानिए कीमत और फीचर्स
अगर आपकी फैमिली में 7 से 8 लोग हैं आपके लिए MPV बेस्ट रहेगी
By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 22 Mar 2018 07:32 AM (IST)
नई दिल्ली (बनी कालरा)। जब फैमिली में 7 से 8 लोग होते हैं तो 5 सीटर कार काम नहीं आती, ऐसे में 7-8 सीटर गाड़ी ही उपयोगी होती हैं, और वैसे भी फैमिली के साथ बाहर घूमने का मज़ा ही कुछ अलग होता है। अगर आप भी अपनी फैमिली के एक ऐसी ही गाड़ी की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं...
महिंद्रा जायलो
महिंद्रा की जायलो में 9 लोगों के बैठने तक की सुविधा है और इसी लिहाज से ज्यादातर लोग इस गाडी को पसंद करते हैं। महिंद्रा की गाड़ियां बिल्ट क्वालिटी के लिहाज से अपने अपने सेगमेंट में काफी मजबूत रही हैं और लम्बे समय तक साथ देती हैं। कीमत की बात करें तो दिल्ली में जायलो की एक्स शो रूम कीमत 9.03 लाख रुपये से लेकर 11.82 लाख रुपये तक जाती है। जायलो 2.5 और 2.2 लीटर डीजल में इंजन में उपलब्ध है इसका 2.5 लीटर इंजन 95PS की पावर और 218Nm का टॉर्क देता है जबकि 2.2 लीटर इंजन 120PS की पावर देता है और 280Nm का टॉर्क देता है, इसके आलावा ये 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं।डैटसन गो प्लस
डैटसन की गो प्लस, कम बजट वाली 7 सीटर कार है। गो प्लस में 7 लोगों के बैठने की जगह दी गई है।गो प्लस पर 2 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी और साथ में फ्री रोड असिस्ट की सुविधा भी दे रही है। इस वारंटी को 5 साल तक बढ़ा भी सकते हैं। गो प्लस की कीमत 4.86 लाख रुपये लेकर 5.12 लाख रुपये हैं। इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 Bhp की पावर और 104 Nm का टॉर्क देता है। एक लीटर में यह कार 20.6 किलोमीटर की माइलेज देती है।क्वालिटी के मामले डैटसन की गो प्लस बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करती लेकिन कम कीमत में एक 7 सीटर कार आपको जरूर मिल जाती है।
रेनो लोजी
रेनो की लोजी 7 से 8 लोगों के लिए एक अच्छी गाड़ी साबित हो रही है। कार में स्पेस अच्छा है साथ ही इसमें आपको फीचर्स कई सारे मिल जायेंगे, लोजी की कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 11.98 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी के मुताबिक इस नई MPV में डिजाइन, स्पेस,परफॉरमेंस, सेफ्टी और क्लास लीडिंग माइलेज इसके प्लस पॉइंट्स हैं। इस गाड़ी में 1.5 लीटर का इंजन लगा है जो एक लीटर में 21 किलोमीटर की माइलेज देता है। रेनो की लोजी में क्वालिटी अच्छी मिलती है और इसका डिजायन भी अप मार्किट लगता है।मारुति अर्टिगा
फैमिली क्लास को मारुति सुजुकी की अर्टिगा काफी पसंद आ रही है, यह कार पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और CNG में उपलब्ध है। लुक्स के मामले में मौजूदा मॉडल बहुत ज्यादा स्टाइलिश नहीं है। लेकिन इसमें आपको जगह काफी अच्छी मिल जाएगी। 7 लोग इस गाड़ी में बैठ सकते हैं। साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी बढ़िया है। कार की सीटें आरामदायक है इसलिए आप इससे लम्बी दूरी तय कर सकते हैं। इस गाड़ी का डीजल मॉडल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अर्टिगा 1.4 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन में उपलब्ध होगी। अर्टिगा की कीमत 6.33 लाख रुपये से लेकर 10.69 तक जाती है।जल्द ही अर्टिगा का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च
होंडा BR-V
मोबिलियो के बाद उसी के प्लेटफार्म पर बनी BR-V थोड़ी स्टाइलिश जरूर लगती है लेकिन अभी भी इसमें कुछ सुधार की गुंजाईश है। यह गाड़ी 5 पेट्रोल वेरिएंट और 4 डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। 7 सीटर इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ एलईडी, डीआरएल आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाए गए हैं। इसके साथ ही बीआर-वी में अंडर-बॉडी क्लैडिंग, बड़ा रूफ रेल, मोबिलियो की तरह बड़े विंडो और 16-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन लगा है और यही इंजन मोबिलियो में भी इस्तेमाल किया जाता है। सेफ्टी के मद्देनजर इस कार में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। होंडा BR-V की कीमत 9.21 लाख रुपये से लेकर 12,48 लाख रुपये तक जाती है जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 10,16 से लेकर 13.38 लाख रुपये तक जाती है।टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
अगर आप पास बजट का इशू नहीं है तो टोयोटा की क्रिस्टा काफी अच्छा ऑप्शन है, इस गाड़ी ने तेजी से मार्किट पर कब्जा कर लिया है। यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लग्जरी और दमदार सवारी है। साथ ही यह ज्यादा प्रीमियम भी है। इसमें क्वालिटी, कम्फर्ट के साथ-साथ पावर भी मिलती है, लम्बी दूरी के लिए यह काफी अच्छी गाड़ी साबित होती है। नई क्रिस्टा में 2.4 लीटर और 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है, इतना ही नहीं टॉप एंड में 2.8 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस गाड़ी के पेट्रोल मॉडल की कीमत 14,06 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि डीजल मॉडल की कीमत 15.18 लाख रुपये से शुरू होती है।