इन फीचर्स के इस्तेमाल से लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठाएं, ड्राइविंग के दौरान नहीं होगी थकान और सफर होगा शानदार
लॉन्ग ड्राइव के दौरान कार ड्राइव करते -करते थकान होने लगती है ऐसे में अगर आप कंफर्ट फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कार चलाते समय थकान नहीं होगी। अगर आपकी कार में एम्बिएंट लाइटिंग है तो ये आंखों को सुकून देगी। दिखने में ये काफी स्टाइलिश होती है। अगर आपकी कार में ये सब फीचर्स है तो आप आराम से लंबे सफर की दूरी तय कर सकते हैं।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 13 Aug 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। हर कार को ड्राइवर के कंफर्ट के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। फीचर्स के हिसाब से कार की कीमत डिसाइड होती है। लेकिन कई कारों में ये फीचर्स नहीं आते हैं। इन फीचर्स की कमी तब महसूस होती है जब लॉन्ग ड्राइव पर जाना होता है।
लॉन्ग ड्राइव के दौरान कार ड्राइव करते -करते थकान होने लगती है
क्योंकि लॉन्ग ड्राइव के दौरान कार ड्राइव करते -करते थकान होने लगती है ऐसे में अगर आप कंफर्ट फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कार चलाते समय थकान नहीं होगी। क्योंकि कई बार ये काफी खतरनाक होता है। आपको थकान के कारण कार ड्राइव करते समय नींद आने लगती है जो आपके साथ -बैठे लोगों के लिए भी खतरा है।
क्रूज कंट्रोल फीचर
क्रूज कंट्रोल फीचर कार में एक ऐसा प्रीमियम फीचर है जो सिर्फ महंगी कारों में ही आता है। इस फीचर को एक बार एक्टिवेट करने के बाद आपको बार -बार गियर बदलने और एक्सलरेटर लेने की जरुरत नहीं होती है। आप इसमें एक स्पीड सेट कर सकते हैं और हाईवे पर आराम से ड्राइव कर सकते हैं।कूलिंग सीट्स
आजकल कारों में ऐसी सीट्स ऑफर की जाती है। जो ड्राइवर को कूलिंग प्रोवाइड करती है। हालांकि ये सीट्स कुछ ही कारों में दी जाती है। ये फीचर एयर कंडीशनर के बगैर ही ड्राइवर को कूलिंग ऑफर करती है।
एयर प्यूरीफायर
आपको बता दें, आजकल कारों में एयर प्यूरिफायर दिया जा रहा है। जो केबिन की एयर क्लीन करता है। ये ड्राइवर को एक्टिव रखता है जिसके कार लंबे दूरी का सफर आराम से पूरा किया जा सकता है।एम्बिएंट लाइटिंग आंखों को सुकून देगी
अगर आपकी कार में एम्बिएंट लाइटिंग है तो ये आंखों को सुकून देगी। दिखने में ये काफी स्टाइलिश होती है। अगर आपकी कार में ये सब फीचर्स है तो आप आराम से लंबे सफर की दूरी तय कर सकते हैं।