Move to Jagran APP

Best Car Gadgets: कार के लिए बहुत उपयोगी हैं ये टॉप-5 गैजेट्स, मुश्किलों में देगें आपका साथ

हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन और अफोर्डेबल गैजेट्स के बारे में बताएंगे जो आपकी कार की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ उसे और उपयोगी बना देंगे। मौजूदा समय में ये सबसे उपयोगी गैजेट है जो कार के टायर प्रेशर को मॉनीटर करता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम या टीपीएमएस में वाहन के प्रत्येक पहिये पर लगे छोटे वायरलेस सेंसर शामिल होते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 02 Nov 2023 02:00 PM (IST)
Hero Image
आइए, कार के लिए सबसे उपयोगी गैजैट्स के बारे में जान लेते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके पास एक कार है और आप उसे अधिक सुविधाजनक बनाना चाहते हैं,तो हम आपके लिए कुछ जरूरी चीजों की लिस्ट लेकर आए हैं। हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन और अफोर्डेबल गैजेट्स के बारे में बताएंगे, जो आपकी कार की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ उसे और उपयोगी बना देंगे। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

TPMS

मौजूदा समय में ये सबसे उपयोगी गैजेट है, जो कार के टायर प्रेशर को मॉनीटर करता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम या टीपीएमएस में वाहन के प्रत्येक पहिये पर लगे छोटे वायरलेस सेंसर शामिल होते हैं। सेंसर हेड-अप डिस्प्ले के माध्यम से प्रत्येक वाहन के टायर के वास्तविक समय के वायु दबाव को प्रदर्शित करते हैं। इसकी मदद से आप हमेशा टायरों पर नजर रख सकते हैं।

Dash Cam

रोड रेज की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अपनी कार में डैश कैम लगाना जरूरी हो गया है। इसके अलावा, कैमरे का उपयोग सड़क यात्रा पर वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है। इसको अलावा Dash Cam की मदद से रिकॉर्डिंग का उपयोग करके बीमा कंपनियों को भी दुर्घटना के बारे में बताया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 2024 Skoda Superb को इन 3 बड़े बदलावों के साथ किया जाएगा पेश, जानिए पहले से कितनी खास होगी ये प्रीमियम एसयूवी

Jumper cable

कई बार बैटरी में दिक्कत होने की वजह से, कार बीच रास्ते में बंद हो जाती है। ऐसे में Jumper cable आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है। इन केबलों का उपयोग कार स्टार्ट करने के लिए दूसरे वाहन की बैटरी से इलेक्ट्रिसिटी पावर लेने के लिए किया जा सकता है।

Portable Tyre Inflator

आपकी कार का टायर किसी भी समय पंचर हो सकता है, ऐसे में पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर बहुत जरूरी रोल प्ले करता है। एक पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर कार के फ्लैट टायर में हवा भरने के लिए वाहन के 12V पावर आउटलेट से जोड़ा जा सकता है। फिर आप गाड़ी चलाकर निकटतम पंचर की दुकान पर जा सकते हैं।

Reverse Parking Camera

कार को पार्क करते समय ये गैजेट काफी उपयोगी साबित होता है। अगर आपकी कार में स्टैंडर्ड रूप से Reverse Parking Camera नहीं दिया गया है, तो आप इसे ऑफ्टर मार्केट खरीद सकते हैं और अपने ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 2024 Yamaha MT-09 की पहली झलक आई सामने, 7 नवंबर को EICMA 2023 में होगी पेश