लेनी है कम बजट वाली गाड़ी? ये हैं 5 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली बेहतरीन कारों की लिस्ट
Cars under 5 lakh भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो बजट फ़्रेंडली कारों की पेशकश करती है। इसलिए अगर आप भी अगर कम बजट वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए 5 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली कुछ बेहतरीन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 07:16 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार खरीदना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन परेशानी तब आती है जब आपको कम बजट में अच्छे फीचर्स वाली कार चाहिए। भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं जो बजट फ़्रेंडली कारों की पेशकश करती है। इसलिए आज हम आपके लिए 5 लाख रुपये के अंदर मिलने वाली कुछ बेहतरीन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।
रेनो क्विडरेनो क्विड महज 4.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उपलब्ध है। 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज से चलने वाली यह कार 999cc इंजन पावर के साथ आती है और इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है। भारत में यह चार ट्रिम्स-RXL, RXL (O), RXT, और क्लाइंबर में खरीदी जा सकती है।
मारुति ऑल्टो 800मारुति की सबसे पसंदीदा कारों में से एक ऑल्टो 800 भी 5 लाख रुपये की बजट में फिट बैठती है। 796cc के इजन पावर के साथ यह गाड़ी 31.59km प्रति किलोग्राम की जबरदस्त माइलेज देती है। खास बात है कि यह कार 4-सीटर और 5-सीटर दोनों विकल्पों में मौजूद है और इसकी शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये हैं जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 5.03 लाख रुपये तक जाती है।
हुंडई सेन्ट्रो
हुंडई सेन्ट्रो को भारत में काफी पसंद किया जाता है। CNG विकल्प में 1086cc की जबरदस्त इंजन पावर और 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम वाली हुंडई सेन्ट्रो की शुरुआती कीमत 4.87 लाख रुपये हैं। इसके आलवा यह पेट्रोल विकल्प में भी मौजूद है। पांच लोगों की सीटींग कैपेसिटी के साथ यह कार पांच रंगों और चार ट्रिम्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है।डैटसन रेडी-गो3.98 लाख रुपये से 4.96 लाख रुपये के बीच मिलने वाली डैटसन रेडी-गो कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज और 5-लोगों की सिटिंग कपैसिटी के साथ यह 799cc और 999cc के दो इंजन विकल्प में खरीदी जा सकती है। इसके अलावा इसे 6 रंगों में पेश किया गया है।