Car under 8 lakh: ये हैं भारत की बजट कार, 8 लाख रुपये में लाएं घर; जानिए इनकी कीमत और माइलेज
अगर कोई कार खरीदने जाता है तो सबसे पहले वह अपना बजट देखता है और उसके बाद उस बजट में मिलने वाली सबसे बेहतरीन कार सर्च करता है। हालांकि बाजार में ऐसी कई कारें हैं लेकिन आज हम लेकर आए हैं 8 लाख में मिलने वाली सबसे बेस्ट कार।
By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Tue, 15 Mar 2022 07:27 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज हम आपको 8 लाख में मिलने वाली बजट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीकर आपकी काफी बचत होगी। यहां आज आपको यहां 4 बेस्ट बजट कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदने के बाद आपकी अच्छी खासी बचत होगी। हालांकि, भारत में एसयूवी और हैचबैक कारों को काफी पसंद किया जाता है। वहीं, दूसरी तरफ कई ग्राहकों को सेडान कारें भी खूब पसंद आती हैं। अगर आपका बजट 8 लाख से ज्यादा नहीं है, तो ये कारें आपके लिए एक बेस्ट डील साबित हो सकती हैं।
मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर
कार खरीदने के लिए मारुति स्विफ्ट डिजायर टूर बेस्ट डील है। इस कार में भी 1197cc का इंजन लगा हुआ है। इसमें आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों के विकल्प मिलते हैं। ये कार आसानी से आपको 25 kmpl का माइलेज दे दगी। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 6.02 लाख रुपये से लेकर 6.96 लाख रुपये तक है।
होंडा अमेज
होंडा अमेज इस रेंज में बढ़िया सेडान कारों में शामिल है। ये कार आपको पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मिलती है। ये आपको आसानी से 18 kmpl तक का माइलेज देगी। इसकी कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती है।मारुति डिजायरये कार मारुति की बेस्ट सेलिंग सेडान कार है। आपको इसमें 1197 cc का इंजन लगा हुआ है। इस कार की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये है। ये कार 1 लीटर पेट्रोल में आसानी से 24km तक माइलेज देगी।
टाटा टिगोरये कार कम बजट वालों के लिए बेहतरीन कार है। ये पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें आपको आसानी से 20 kmpl का माइलेज मिल जाएगा। इस कार में 1199cc का इंजन लगा हुआ है। इसकी कीमत 5.67 लाख रुपये से लेकर 7.84 लाख रुपये तक है।