गर्मियों में पहाडों पर घूमने का बना रहे प्लान? सच्चे हमसफर की तरह साथ निभाएंगी ये किफायती ऑफ-रोड बाइक्स
एडवेंचर बाइक न केवल ऑफ-रोडिंग के लिए मस्त है बल्कि इसका मस्कुलर लुक किसी भी ग्राहक को अपनी तरफ लुभाता है। अगर आप एडवेंचर बाइक खरीदने के इच्छुक हैं तो ये भारत की टॉप 5 सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक कि लिस्ट है जिसमें आप अपना विकल्प चुन सकते हैं।
By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 11:06 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एडवेंचर मोटरसाइकिलों का चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि अन्य बाइक्स के मुकाबले एडवेंचर बाइक्स काफी मजबूत होती हैं। एडवेंचर बाइक्स मजबूत सस्पेंशन और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के कारण आपको कच्ची सड़क, पथरीले रास्तों और पहाड़ों पर आसानी से चढ़ने के लिए जाना जाता है। ऐसे में अगर आप भी ऑफ-रोड मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़े, जहां हम देश में बिकने वाली टॉप 3 सबसे सस्ती और दमदार इंजन से लैस मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं।
1. Hero Xpulse 200कीमत - 123,150 रुपये (एक्स-शोरूम)
नई हीरो XPulse 200 4V में 200सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन द्वारा संचालित है, जो 8500 आरपीएम पर 19.1 पीएस की मैक्सिसम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सबसे खास बात ये हैं कि इस नई एवेंचर बाइक की पॉवर इसके पुराने मॉडल से कई गुना अधिक पॉवरफुल है।
इस नई एडवेंचरर टूर बाइक की सीट की ऊंचाई 825mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 220mm है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो, इसके फ्रंट में 190 mm ट्रैवल के साथ टेलिस्कोपिक फॉर्क्स सस्पेंशन मिलता है। बाइक के रियर में 170 mm ट्रैवल के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डुअल परपस टायर्स मिलते हैं। इस बाइक को लॉन्ग रोड ट्रिप और ऑफ रोड़ सड़को पर चलने के लिहाज से तैयार किया गया है।
2. Royal Enfield Himalyan कीमत- 2 लाख 15 हजार (दिल्ली, एक्स-शोरूम)रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बात करें, तो इसमें 411 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन को फाइव-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और यह 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का टार्क पैदा करता है। पावर और टॉर्क आउटपुट के मामले में दोनों एडवेंचर मोटरसाइकिल एक-दूसरे के करीब हैं। रॉयल एनफील्ड हिमालयन का वजन 199 किलोग्राम है। इसमें 21 इंच के
फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में एफिशिएंट ब्रेकिंग परफॉर्मेंस के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ 300 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी रियर डिस्क मिलती है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 200 एमएम ट्रेवल के साथ 41 एमएम टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और लिंकेज के साथ मोनो शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 180 एमएम ट्रैवल मिलता है।3. Benelli TRK 502X
कीमत- 5.55 लाख रुपयेबेनेली TRK 502X एडवेंचर मोटरसाइकिल आधुनिक फीचर्स से लैस है। हालांकि, ये अन्य एडवेंचर मोटरसाइकिल की तुलना में थोड़ी अधिक महंगी है। यह कंपनी के लाइनअप TRK 502 की ऑफ-रोड बाइक की सिबलिंग है। इसके डिजाइन में पुराने मॉडल के मुकाबले कोई खास परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि पहले के मुकाबले दोबारा से डिजाइन किए गए मिरर,ब्लैक हैंडलबार, नए कास्ट एल्यूमीनियम रियर बॉक्स ब्रैकेट और नए डिज़ाइन की गई डबल-थ्रेडेड सीटें शामिल हैं। BS6 बेनेली TRK 502X एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर आधारित है।