बाइक और स्कूटर का इंश्योरेंस कराते समय बस इन बातों का रख लें ध्यान, फुल कवरेज के साथ मिलेंगे कई और बेनेफिट
Tips For Bike Insurance हम सभी अपने स्कूटरों और मोटरसाइकिलों का इंश्योरेंस करवाते हैं पर बहुत बार ऐसा होता है कि क्लेम का केवल कुछ पार्ट ही बीमा कंपनियों द्वारा चुकाया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बीमा का फुल कवरेज लेने के कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 07:30 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tips For Bike Insurance: भारत में स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसे दोपहिया वाहनों का इंश्योरेंस करना बेहद जरूरी है। अगर आप ऐसा किए बिना अपनी गाड़ी को सड़कों पर चलाते हैं तो पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, अगर किसी कारण से गाड़ी चलाते समय आपकी दुर्घटना हो जाती है और इसमें आपकी बाइक या सामने वाले की गाड़ी को नुकसान पहुंचता है, तो पूरा खर्च आपको अपने जेब से भरनी पड़ती है। इन्ही सब नुकसान से बचने के लिए लोग अपनी गाड़ियों का इंश्योरेंस करवाते हैं।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि गाड़ियों का इंश्योरेंस दो तरीके से किया जाता है- थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और कम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस। पर क्या आपको पता है कि किसी भी कार या बाइक इंश्योरेंस को लेते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे आपको बीमा का पूरा कवरेज मिल सकेगा। तो चलिए इन टिप्स को जानते हैं।
सही इंश्योरेंस का करें चुनाव
किसी भी इंश्योरेंस को लेने से पहले यह जानना बेहद जरूरी होता है कि वह कवरेज कितना देती है। कम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस या डैमेज कंट्रोल इंश्योरेंस दुर्घटना होने पर सिर्फ आपकी बाइक या स्कूटर को हुए नुकसान की भरपाई करती है। वहीं, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में आपकी गाड़ी के साथ-साथ सामने वाले चालक को हुए नुकसान की भरपाई भी की जाती है। इसलिए, जब कभी भी गाड़ियों के लिए बीमा लेने की बात आए, हमेशा थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का चुनाव करना ही सही समझा गया है।