Move to Jagran APP

बाइक के टायर जल्‍दी घिसने से हो गए हैं परेशान, इन पांच बातों का रखें ध्‍यान, आसानी से बढ़ जाएगी उम्र

भारत में बड़ी संख्‍या में लोग बाइक का उपयोग करते हैं। ऑफिस आने-जाने से लेकर अन्‍य कामों के लिए बाइक का उपयोग किया जाता है। अक्‍सर लोग अपनी बाइक के टायर्स के जल्‍दी घिसने से परेशान रहते हैं। किन कारणों से ऐसा होता है और किन बातों का ध्‍यान रखकर बाइक के टायर्स की उम्र (Bike Tyre Safety Tips) को आसानी से बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
बाइक के टायर की उम्र को किस तरह बढ़ाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में रोजाना बड़ी संख्‍या में लोग बाइक का उपयोग एक जगह से दूसरी जगह आने जाने के लिए करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कुछ खास तरह की लापरवाही के कारण बाइक के टायर समय से पहले ही खराब हो जाते हैं। किन कारणों से ऐसा होता है और किन बातों का ध्‍यान रखकर बाइक के टायर्स की उम्र को आसानी से बढ़ाया (Bike Tyre Safety Tips) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

बाइक के टायर में रखें हवा का सही प्रैशर

बाइक के टायर की उम्र को बढ़ाना है तो सबसे आसान उपाय टायर में हवा का सही प्रैशर रखना है। अगर आप बाइक के टायर में हवा का सही प्रैशर नहीं रखते हैं तो इससे न सिर्फ टायर की उम्र कम होती है बल्कि बाइक चलाते हुए फिसलने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसके अलावा बाइक की हैंडलिंग पर भी इसका बुरा असर होता है। कम हवा के कारण इंजन को भी ज्‍यादा क्षमता से काम करना पड़ता है जिसमें ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है और बाइक का माइलेज कम हो जाता है। कोशिश करें कि बाइक में कंपनी की जानकारी के मुताबिक ही हवा का प्रैशर रखें।

यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल की माइलेज बढ़ाने में काम आएंगे 5 टिप्स, नई हो या पुरानी बाइक बचेंगे पैसे

न करें ओवरलोडिंग

बाइक एक दो पहिया वाहन है और इसे ड्राइवर सहित सिर्फ दो लोगों के लिए बनाया गया है। अगर आप बाइक पर दो से ज्‍यादा सवारियों के साथ सफर करते हैं या फिर बाइक पर ज्‍यादा सामान रखकर चलते हैं तो भी इससे टायर पर बुरा असर होता है। इसलिए कोशिश करें कि बाइक पर क्षमता से ज्‍यादा सामान या सवारियों के साथ सफर न करें।

धूप में पार्क न करें बाइक

बाइक को कभी भी सीधी धूप में पार्क नहीं करना चाहिए। इससे न सिर्फ पेंट को नुकसान पहुंचता है बल्कि इससे टायर भी जल्‍दी खराब हो जाते हैं। बाइक के टायर की उम्र को बढ़ाने के लिए कोशिश करनी चाहिए कि जब भी बाइक को पार्क करें हमेशा छायादार जगह या कवर्ड पार्किंग में पार्क करें। इससे टायर पर सीधी धूप नहीं पड़ेगी और टायर की रबर जल्‍दी सूखेगी नहीं, जिससे इनकी उम्र बढ़ जाएगी।

अलाइनमेंट का रखें ध्‍यान

कार की तरह बाइक के टायर की उम्र को बढ़ाने का आसान उपाय इनकी अलाइनमेंट का ध्‍यान रखना है। अगर आप समय पर बाइक के पहियों का अलाइनमेंट करवाते हैं तो भी टायर की उम्र को आसानी से बढ़ाया जा सकता है।

स्किड न करें बाइक

युवाओं को बाइक चलाने का काफी शौक होता है। कई युवा बाइक्‍स को तेज स्‍पीड में चलाने के साथ ही स्किड करवाते हैं। ऐसा करने से भी रबर काफी जल्‍दी घिसने लगती है। वहीं ऐसा करने से हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि बाइक को तय लिमिट के अंदर ही चलाएं और स्किड करने की कोशिश न करें।

यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N125 Vs Honda SP 125: कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में किस बाइक को खरीदना होगा बेहतर