Move to Jagran APP

BMW G 310 RR Vs Kawasaki Ninja 300: 300 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

भारतीय बाजार में 300 सीसी सेगमेंट में कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। लेकिन इनमें से BMW G 310 RR और Kawasaki Ninja 300 जैसी बाइक्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। BMW और कावासाकी की इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। इनमें कितनी क्षमता का इंजन मिलता है और इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 17 Apr 2024 10:10 AM (IST)
Hero Image
BMW G 310 RR और Kawasaki Ninja 300 बाइक्‍स में से कौन है बेहतर। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में 300 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को ऑफर किया जाता है। इनमें फुल फेयरिंग एंट्री लेवल स्‍पोर्ट्स बाइक के तौर पर BMW G 310 RR और Kawasaki Ninja 300 जैसी बाइक्‍स शामिल हैं। हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है। कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं।

कितना दमदार इंजन

जर्मनी की दोपहिया वाहन निर्माता BMW की ओर से 300 सीसी सेगमेंट में G 310 RR को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस बाइक में 312.12 सीसी का वॉटर कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को 25 किलोवाट की पावर और 27.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं Kawasaki Ninja 300 बाइक में कंपनी की ओर से 296 सीसी का लिक्‍विड कूल्‍ड डीओएचसी इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 29 किलोवाट की पावर और 26.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में छह स्‍पीड ट्रांसमिशन मिलता है।

यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N250 Vs Suzuki Gixxer 250: 250 सीसी की इन दोनों बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल

कैसे हैं फीचर्स

BMW G 310 RR बाइक में यूएसडी फॉर्क, रियर में प्री लोड एडजस्‍टेबल सस्‍पेंशन, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल स्‍पीडोमीटर, एंटी होपिंग क्‍लच, चेन ड्राइव, बीएमडब्‍ल्‍यू मोटोराड एबीएस, सिंगल डिस्‍क फ्रंट ब्रेक, ट्रैक, स्‍पोर्ट, रेन और अर्बन राइडिंग मोड्स, ऑन बोर्ड कम्‍प्‍यूटर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। Kawasaki Ninja 300 में डिजिटल स्‍पीडोमीटर, हीट मैनेजमेंट तकनीक, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

BMW G 310 RR को कंपनी की ओर से 3.05 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। वहीं Kawasaki Ninja 300 को कंपनी की ओर से 3.43 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Suzuki V Strom 800DE Vs BMW F 850 GS: 800 सीसी की इन दोनों एडवेंचर बाइक्‍स में से कौन है बेहतर, जानें डिटेल