Move to Jagran APP

आखिर क्यों होता है कार के बोनट में 2 लॉक का इस्तेमाल? जानें इसके पीछे की वजह

आपने ध्यान दिया होगा कि कार चलाते समय अगर कोई भी परेशानी आती है तो लोग सबसे पहले कार के बोनट को खोल देते हैं।लेकिन आज के समय में सभी गाड़ियों में बोनट खोलने के लिए 2 लॉक का इस्तेमाल होता है। चलिए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 13 Dec 2022 02:36 PM (IST)
Hero Image
आखिर क्यों होता है कार के बोनट में 2 लॉक का इस्तेमाल
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क।  जब भी आप घर से बाहर अपनी कार से निकलते हैं तो सबसे पहले एक बार कार को चेक जरूर कर लेना चाहिए ताकि आपको रास्ते में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। लेकिन हम बिना चेक किए ही अपने कार से बाहर निकल जाते हैं। कई बार आपने इस बात पर गौर किया होगा कि जब भी कार को चलाते समय कोई भी परेशानी आती है तो लोग बोनेट को खोल कर जांच करते हैं।

आज से कुछ साल पहले कार के बोनट को खोलने के लिए केवल लीवर को उठाने की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब कुछ साल से सभी गाड़ियों में बोनेट को खोलने के लिए 2 लॉक का इस्तेमाल किया जाता है। इन दोनों ही लॉक को अनलॉक किए खोल पाना नामुमकिन होता है।

दो लॉक का क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?

क्या आपने कभी सोचा है कि इसको खोलने के लिए अब दो लॉक का क्यों इस्तेमाल किया जाता है ? आखिर इसके पीछे का कारण क्या है। क्या इसके पीछे कोई साइंटिफिक वजह है, चलिए एक- एक करके सवालों का जवाब देते हैं। जिसके बारें में बहुत कम लोग जानते हैं।

इस तरह से खोलते हैं बोनट

आमतौर पर बोनेट को खोलने के लिए ड्राइवर सीट के पास नीचे की तरफ राइट साइड में एक अनलॉक लीवर होता है। जिसको ऊपर की तरफ खींचते हैं। किसी भी कार में इसे ताकत लगाकर बाहर की तरफ खींचना पड़ता है। इसके बाद बाहर निकल कर आगे की तरफ सेंटर में गुड के नीचे हाथ लगाकर एक लीवर को राइट या लेफ्ट साइड में करने के बाद इसे ऊपर की तरफ उठा दिया जाता है। ये ही दूसरा लॉक होता है। आप जब इन दोनों लॉक को खोल लेंगे तभी गाड़ी का बोनेट खुल जाता है।

इसके पीछे की वजह

लोग गाड़ी को चलाते समय अनजाने में अंदर मौजूद लीवर को खींच देते हैं। अगर आपसे गलती से भी ये हो जाता है तो आपके साथ गाड़ी चलाते समय बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। इससे बचने के लिए आप दूसरे लॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं।  किसी भी वजह से बोनट खुलने पर इसके ऊपर हवा आने के बाद गाड़ी की विजिबिलिटी कम हो जाती है। अगर ड्राइवर हाईवे पर है तो आगे की तरफ दिखने में परेशानी भी हो सकती है। इसके साथ ही अगर दुर्घटना हुई तो आपकी जान पर भी खतरा बन सकता है।

जब भी गाड़ी चलाई करें ये काम

अगर आप अपनी कार कार से लॉन्ग ड्राइव पर निकल रहे हैं तो आपको एक बार गाड़ी को चालू करके बोनट को खोलकर लॉक की जांच कर लेनी चहिए। इसके अलावा अगर चालू होने पर हुड की आवाज आ रही है तो इसे एक बार जरूर चेक कर लेना चहिए। कई बार बोनेट के अंदर प्लास्टिक मेल्ट हो जाने के कारण भी आवाज आने लगती है। आप इस प्लास्टिक को ऑनलाइन खरीद कर लगा भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Tata Motors price hike : टाटा मोटर्स ने दिया ग्राहकों को झटका, नए साल से बढ़ा दीं इन गाड़ियों की कीमत

Tork Kratos की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीदना होगा महंगा, कंपनी ने बढ़ाई कीमत