एक लाख रुपये की Down Payment के बाद घर लाएं Maruti की 7 सीटर Eeco CNG, जानें कितनी देनी होगी EMI
मारुति की ओर से बजट सेगमेंट में Eeco CNG को ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस कार को देश में बड़ी संख्या में लोग पसंद करते हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसके CNG वेरिएंट को एक लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद कितने साल की EMI पर घर लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की ओर से Eeco को सात सीटों वाली गाड़ी के तौर पर भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। हर महीने बड़ी संख्या में लोग इस कार को खरीदते हैं। अगर आप भी इसे खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देकर इसे घर लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से Eeco के CNG वेरिएंट को 6.58 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इसे दिल्ली में खरीदने पर कुल 7.58 लाख रुपये देने होंगे। इस कीमत में 6.58 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के अलावा 46890 रुपये आरटीओ और 48359 रुपये का इंश्योरेंस और 5485 रुपये फास्टैग, स्मार्ट कार्ड सहित कुछ एक्सेसरीज भी शामिल है।
एक लाख रुपये Down Payment के बाद कितनी EMI
अगर इस गाड़ी के CNG वेरिएंट को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 6.58 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 8.7 फीसदी ब्याज के साथ छह साल के लिए 6.58 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने सिर्फ 11763 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।यह भी पढ़ें- पुरानी जेनरेशन के मुकाबले Maruti Swift 2024 से क्यों मिलता है ज्यादा Mileage