कार खरीदने से पहले जान लें 20/4/10 का नियम, नुकसान से बच जाएंगे आप
Rule for Car Loans हम यहां पर आपको कार लोन लेने के 20/4/10 नियम के बारे में बता रहे हैं। इस नियम की मदद से आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि आपको कार लोन लेने के दौरान किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही यह नियम यह भी बताता है कि आपको कार के लिए कितना डाउन पेमेंट करना चाहिए।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में कार लोग विलासिता के लिए नहीं, बल्कि अपनी जरूरत के लिए ले रहे हैं। इसके साथ ही बैंकों से आसानी से कार लोन मिल जाने के चलते भी बड़ी संख्या में लोग कार खरीद रहे हैं। हम यहां पर आपको एक ऐसे नियम के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आपको कार लोन लेने में काफी मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि जब आपकी कार शोरूम से सड़क पर पहुंचती है, उसी वक्त से उसकी कीमत घटने लगती है। अगर आप उसका कमर्शियल इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो वह आपको कोई इनकम नहीं देगी। वो बात दूसरी है कि कार आप पर्सनल यूज के लिए ले रहे हैं। कार खरीदने को लेकर एक रूल काफी पॉपुलर है, जो 20/4/10 का नियम है। आइए जानते हैं कि यह नियम क्या है।
क्या है 20/4/10 का नियम?
कार लोन लेने के दौरान 20/4/10 का नियम काफी मददगार होता है। इस नियम से आपको पता चलता है कि आपको कितनी कीमत और कितनी अवधि के लिए कार लोन लेना चाहिए। यह आपकी आर्थिक स्थिति के हिसाब से आपको बताता है कि आपके लिए क्या सही रहेगा। इस नियम के मुताबिक आप कार को तब अफोर्ड कर सकते हैं, जब आप इसके तीनों नियमों को पूरा करते रहे होते हैं।यह भी पढ़ें- नई या सेकंड हैंड कार? नए-नए ड्राइवर के लिए कौन सी गाड़ी खरीदना सही?
- 20/4/10 नियम में 20 का मतलब होता है कि जब आप कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 20 फीसदी या इससे ज्यादा का डाउन पेमेंट करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इस नियम की पहली जरूरत को पूरा करते हैं।
- 20/4/10 नियम में 4 का मतलब होता है कि आपको कितने साल का लोन लेना चाहिए। यह नियम बताता है कि ग्राहकों को 4 साल या इससे कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए। यानी आपको अधिकतम 4 साल के लिए लोन लेना चाहिए। इस तरह आपको उसी कार को खरीदना चाहिए, जिसका लोन आप 4 साल के अंदर चुका सकें।
- 20/4/10 नियम में 10 यह बताता है कि आपकी कुल कुल ट्रांसपोर्टेशन लागत (कार की EMI सहित) आपकी महीने की सैलरी के 10 फीसदी से कम होनी चाहिए। इसमें EMI के साथ ही फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्चा भी शामिल होता है। इस नियम के मुताबिक आपको उसी कार को खरीदना चाहिए, जिससे आप इन तीनों जरूरतों को पूरा कर सकें।