क्या कार का AC बंद करने से बढ़ जाता है गाड़ी का माइलेज, जानिए इसमें कितनी सच्चाई
अधिकतर लोग कार में एसी ऑन करने के साथ ही सोच में पड़ जाते हैं कि कार का माइलेज काफी कम हो जाएगा। कार में एसी चलने से इंजन पर लोड आता है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 27 May 2023 04:56 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक कार मालिक है तो आपके दिमाग में अक्सर ये सवाल जरूर आता होगा कि कार के एसी और माइलेज का क्या कनेक्शन है। इसके कारण बहुत से लोग एसी को ऑन नहीं करते हैं बहुत से लोग तो गर्मी में कार की खिड़की खोलकर गाड़ी चलाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गर्मी में कार का शीशा खोलकर गाड़ी चलाना आपकी तबीयत पर असर डाल सकता है।
एसी चलने से इंजन पर लोड आता है
इस बात से तो कोई भी इनकार नहीं कर सकता है कि कार की एसी चलने से इंजन पर लोड आता है और फ्यूल की खपत भी होती है, लेकिन ऐसे में कार का माइलेज कम जरूर होता है। लेकिन खिड़की खोलकर कार चलाने से कई नुकसान होता है, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं इन दोनों ही स्थिति के बारे में।