Car AC Maintenance Tips: हमेशा फॉलों करें ये आसान से नियम, कार की एसी में नहीं होगी कोई दिक्कत
Car AC Maintenance Tipsकार एसी की देखभाल को अक्सर लोग नजरअंदाज करते हैं। जिसके कारण बाद में उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ एक फिल्टर आता है।अगर आप कार में एसी का इस्तेमाल कम करते हैं तो लीक रेफ्रिजरेंट लेवल और ब्लॉकेज समेत पूरे एसी को चेक करवाएं।हमेशा कार में AC को मेंटेन बनाए रखने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 29 Sep 2023 03:42 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपनी कार से कही लॉन्ग ड्राइव के लिए जा रहे हैं तो एसी के वजह से आपकी लॉन्ग ड्राइव और आरामदायक बना सकते हैं। कार में एसी का इस्तेमाल हर सीजन होता है। लेकिन कार एसी की देखभाल को अक्सर लोग नजरअंदाज करते हैं। जिसके कारण बाद में उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको कार एसी की देखभाल को लेकर टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप आराम से अपनी कार के एसी का ख्याल रख सकते हैं।
फिल्टर को रखें साफ
एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ एक फिल्टर आता है। जो कार केबिन के अंदर लगा होता है। इसलिए समय रहते ही फिल्टर को बदलवा लें। आपको बता दें, फिल्टर को चेंज करना बहोत आसान होता है और इसमें कुछ ही मिनट लगता है। इसलिए फिल्टर को समय रहते ही बदलवा लें।
सर्विसिंग करवाएं
सर्विसिंग कार में सबसे जरूरी होती है। अगर आप चाहते हैं आपकी कार लंबे समय तक चले और बढ़िया से चलें, तो इसके लिए सर्विसिंग का खास ख्याल रखें। अगर आप कार में एसी का इस्तेमाल कम करते हैं तो लीक, रेफ्रिजरेंट लेवल और ब्लॉकेज समेत पूरे एसी को चेक करवाएं।AC की सेटिंग को धीरे-धीरे बढ़ाएं
हमेशा कार में AC को मेंटेन बनाए रखने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं जैसे ही आप कार को कार को स्टार्ट करें वैसे ही फुल -ब्लास्ट मोड में चालू न करें। इसके बजाय, एसी चालू करने से पहले अपनी कार के इंजन को समय तक ऑन ही रहने दें, ऐसी को पहले सबसे कम सेटिंग से शुरू करें, पहले गर्म हवा बाहर निकालने के लिए विंडो को ओपन करें, फिर कूलिंग को धीरे -धीरे बढाएं।
कार को छांव में पार्क करें
कभी भी कार को छावं में पार्क करें, इससे एसी ऑन करने पर कार जल्दी ठंडी हो जाती है और एसी सिस्टम को कार के केबिन को ठंडा करने में अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है।कार के AC का नियमित इस्तेमाल करें
अपनी कार में एसी का नियमित इस्तेमाल करें। आज के समय में कार में एसी के तापमान को कंट्रोल करने का ऑप्शन आ रहा है। इसलिए हमेशा एसी को कूल मोड में रखने की जरुरत नहीं पड़ती है। रोजाना कार में एसी का इस्तेमाल करने इसके पार्ट्स ठीक रहते हैं।
यह भी पढ़ें-कार AC Service कराने जा रहे हैं तो अपनाएं ये तरीके, होगा फुल पैसा वसूल!