Car Tips: गाड़ी के महंगे पार्ट्स को पेट्रोल से साफ करने से होता है फायदा या होगा नुकसान, जानें क्या है सच्चाई
आपने कई बार देखा होगा कि सर्विस सेंटर पर मेकैनिक गाड़ी की सर्विस करते हुए कुछ पार्ट्स को पेट्रोल से साफ करते हैं। क्या पेट्रोल से गाड़ी के पार्ट्स को साफ करना सुरक्षित होता है। इससे किसी तरह का फायदा भी मिलता है या फिर इससे किसी तरह का नुकसान होने का खतरा बढ़ (Car care Tips) जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गाड़ी की सर्विस के समय कई बार मेकैनिक कुछ पार्ट्स को अच्छी तरह साफ करते हैं। इसके लिए वह पेट्रोल का उपयोग भी करते हैं। क्या पेट्रोल से गाड़ी के पार्ट्स को साफ करना सही रहता है, या फिर ऐसा करने से हादसा होने का खतरा (Car care Tips) बढ़ जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
होता है बेहतर विकल्प
किसी भी केमिकल के मुकाबले अगर गाड़ी के कुछ खास पार्ट्स को पेट्रोल से साफ किया जाए तो ऐसा करना बेहतर विकल्प होता है। पेट्रोल सबसे बेहतर सॉल्वेंट होता है जिससे किसी भी तरह की गंदगी को काफी आसानी से साफ किया जा सकता है।
ग्रीस भी होती है साफ
कई बार गाड़ी के किसी खास पार्ट पर काफी गंदगी लग जाती है, जिसे साफ करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर उसे पेट्रोल से साफ किया जाए तो वह काफी आसानी से साफ हो जाती है। पेट्रोल से ग्रीस, तेल कार्बन को भी आसानी से साफ किया जा सकता है।यह भी पढ़ें- Car Care Tips: बारिश के दौरान Electric Car को Charge करना कितना है सुरक्षित, जानें पूरी डिटेल
जल्दी सूखता है
किसी भी अन्य तरह की सफाई के मुकाबले अगर पार्ट्स को पेट्रोल से साफ किया जाता है तो यह जल्दी सूख जाते हैं और जल्दी ही पार्ट्स को गाड़ी में फिट किया जा सकता है। इससे समय की बचत भी होती है।