सिर्फ देखने में आकर्षक नहीं होते Car के रंग, यात्रा के दौरान करते हैं ये जरूरी काम
Car खरीदते समय हम इसके रंगों पर सबसे कम ध्यान देते हैं पर एक सही रंग की गाड़ी आपकी जान के साथ-साथ आपके पैसे भी बचा सकती है। गड़ियों के रंगों का चुनाव करते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Color Tips: अक्सर हम अपनी पसंद के हिसाब से गाड़ियों के रंग का चुनाव करते हैं। बहुत बार सिर्फ अच्छे दिखने वाले रंग या कम मेंटेनेंस वाले रंग की गाड़ियों को ही हम खरीदते हैं, लेकिन आपको बता दें कि रंगों का काम इससे कहीं ज्यादा है। yयह आपकी जान बचा सकते हैं और हजारों रुपये भी बचा सकते हैं। इसलिए, अगर आप इन दिनों एक नई गाड़ी खरीदने वाले हैं तो इनके रंगों के बारे में इन बातों को जान लें।
तापमान को करता है सामान्य
यात्रा के दौरान कार के अंदर और बाहर के रंग केबिन के तापमान को कम या ज्यादा कर सकते हैं। गहरे रंग के इंटीरियर हल्के या क्रीम रंग के इंटीरियर की तुलना में अधिक गर्मी को अवशोषित करते हैं। इसलिए, अगर आप किसी ठंडी जगह पर रहते हैं तो सफेद या सिल्वर जैसे रंगों को लेने के बजाय काले या किसी गहरे रंग की कार को खरीदना सही माना गया है।वहीं, गर्म जगह पर हल्के रंग की गाड़ियां केबिन के तापमान को ज्यादा गर्म नहीं होने देती हैं। अगर ऐसी जगहों पर काले रंग की गाड़ियां लेते हैं तो अंदरूनी भाग इतने गर्म हो सकता है कि बिना धूप में रखे भी कार के केबिन में बैठना मुश्किल हो सकता है।
सुरक्षा को बढ़ाता
गहरे रंग की गाड़ियों की तुलना में हल्के रंग की गाड़ियों को बहुत दूर से ही देखा जा सकता है। रात के समय सफेद रंग की गाड़ियां रोशनी के कम होने पर भी नजर में आ जाती है, जबकि पीली या लाल रंग की गाड़ियां दिन के समय दूर से साफ देखी जा सकती है। इसलिए, गाड़ियों के रंग के हिसाब से सुरक्षा के स्तर भी बढ़ सकता है।