Car Tips: गाड़ी में हो रही जरूरत से ज्यादा फ्यूल की खपत, ये हो सकती है वजह; ऐसे पाएं इस समस्या से निजात
हम नई कार लाते हैं तो एक-दो सर्विस के बाद इसका माइलेज सही मिलने लगता है। कुछ समय बीतने के बाद कई लोगों की शिकायत होती है कि उनकी कार अब पहले से ज्यादा पीने लगी है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। (फाइल फोटो)।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 12 Apr 2023 03:09 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कई बार लोगों की शिकायक रहती है कि उनकी कार सही माइलेज नहीं दे रही है। इसके पीछे कई सारे कारण होते हैं। आज के इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं। अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि आपकी कार जरूरत से ज्यादा तेल पीती है तो इसके पीछे नीचे दिए गए कारण हो सकते हैं। आइए इन्हे जान लेते हैं।
अनफिट इंजन
जब हम नई कार लाते हैं तो एक-दो सर्विस के बाद इसका माइलेज सही मिलने लगता है। कुछ समय बीतने के बाद कई लोगों की शिकायत होती है कि उनकी कार अब पहले से ज्यादा तेल पीने लगी है। ऐसी स्थिति में हो सकता है कि आपकी कार का इंजन खराब हो गया है। पेट्रोल इंजन में ऑक्सीजन सेंसर, या डीजल इंजन में गंदे ईंधन इंजेक्टर की वजह से आपकी कार का माइलेज कम हो सकता है। अगर आपने कार के ओडोमीटर पर अच्छे-खासे नंबर क्लॉक कर लिए हैं और आपको इसके माइलेज में शिकायत लग रही है तो एक बार इंजन की जरूर जांच कर लें।
गलत इंजन ऑयल का चुनाव
कार खरीदते समय कंपनियां उसके इंजन के अनुकूल लुब्रिकेंट उपयोग करने की सलाह देती हैं। हमेशा ध्यान रखें कि आप अपनी कार में सही ग्रेड का इंजन ऑयल ही उपयोग कर रहे हैं। अगर आप ऐसे ऑयल का उपयोग कर रहे हैं जो अनुशंसित ग्रेड से अधिक मोटा है तो पिस्टन की गतिशीलता कम हो जाएगी। इसके चलते कार का इंजन अधिक गर्म हो जाएगा और ईंधन की खपत बढ़ जाएगी।
फ्यूल क्वालिटी
गाड़ी में तेल भराते भी ध्यान रखें कि आप अच्छी जगह से फ्यूल अप करा रहे हैं। ईंधन की गुणवत्ता पर उसका माइलेज काफी हद तक निर्भर करता है। अगर आप अच्छे ईंधन का उपयोग करते हैं तो इंजन का माइलेज बढ़ने के साथ उम्र भी लंबी होती है। ऐसे फ्यूल और ल्यूब्रिकेंट से बचे रहें जो दूषित हैं या फिर उनकी समाप्ति तिथि बीत चुकी है। खराब रखरखाव वाले टैंकों में संग्रहीत फ्यूल को भी उपयोग न करें।