Car Driving Tips: ओवरटेक करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, जरा-सी लापरवाही से जाती है हजारों लोगों की जान
Car Driving Tips गाड़ियों को ओवरटेक करते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन टिप्स को नजरअंदाज करने पर जान जाने का जोखिम भी बना रहता है। इसलिए ड्राइविंग पर निकलने से पहले इन टिप्स को देख लें।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अक्सर ऐसा देखा गया है कि किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं के केस सामने आते हैं। हर साल हजारों लोगों की जान इस वजह से चली जाती है। जरा-सी गलती भी लोगों की जान पर आफत बन सकती है। इसलिए, जब तक बहुत जरूरत नहीं हो, ओवरटेकिंग से बचें।
हालांकि, बहुत बार सामने वाली गाड़ी की धीमी रफ्तार के कारण या सामने की सड़क के क्लियर नहीं दिखने की वजह से ओवरटेक करना मजबूरी बन जाता है। इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप सुरक्षित ओवरटेक कर सकेंगे।
सिंगल रोड पर ओवरटेकिंग से बचें
एक्सपर्ट का मानना है कि सिंगल रोड पर गाड़ी को ओवरटेक करने से बचना चाहिए, क्योंकि सड़कें पतली होती है और सामने से भी गाड़ी आते रहती है। पर ओवरटेक कर रहें है तो सबसे पहले पीछे से आ रही गाड़ी की स्पीड पर नजर डाल लें कि उसका ड्राइवर भी ओवरटेक की कोशिश तो नहीं कर रहा। फिर सामने वाली गाड़ी से थोड़ी दूरी बनाते हुए ओवरटेक करें। इस दौरान इस बात का जरूर ध्यान रखें कि सामने से कोई गाड़ी नही आ रही हो।