Move to Jagran APP

अपनी कार को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बचा सकेंगे हजारों रुपये

अगर आप अपनी कार से लंबी यात्रा पर जा रहे हैं और बिना कोई ब्रेक के तो आपकी कार में ओवरहीटिंग होना शुरू हो जाएगा।इसे फहचाने के लिए डैशबोर्ड पर बहुत सारे संकेतक लाइट दिए होते हैं। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 28 Jan 2023 05:41 PM (IST)
Hero Image
Follow these tips to save your car from overheating
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप लगातार अपनी कार को चला रहे हैं या फिर गलत तरीके से ड्राइव कर रहे हैं तो आपकी कार ओवरहीटिंग का शिकार हो सकती है। इसके कारण आपकी कार में कई तरह की परेशानी भी आ सकती है। पहले की कारों में इतने सेफ्टी फीचर्स नहीं आते थे कि आप समझ पाएं अपनी कार की कंडीशन लेकिन जब से टेक्नोलॉजी में तेजी आ रही है तब से आपकी कार में कई तरह के सेफ्टी फीचर्स आने लगे हैं।

ओवरहीटिंग की पहचान आप बोनट से निकलते धुएं से कर सकते हैं। यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें कार के इंजन को सीज होने से लेकर केबिन में आग लगने की घटना तक हो सकती है। आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसे अपनाकर आप इस समस्या के निजात पा सकते हैं।

लंबी यात्रा के दौरान रखें ख्याल

अगर आप अपनी कार से लंबी यात्रा पर जा रहे हैं और बिना कोई ब्रेक के तो आपकी कार में ओवरहीटिंग होना शुरू हो जाएगा। इसके कारण आपको बाद में परेशानी भी हो सकती है। इससे बचने के लिए आप लॉन्ग ड्राइव के दौरान कही बीच रास्ते में रुक कर ब्रेक ले सकते हैं।

कार के डैशबोर्ड की इस लाइट पर ध्यान दें

अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है गाड़ी में दिए जाने वाले इमरजेंसी लाइट पर ध्यान दें। इसे फहचाने के लिए डैशबोर्ड पर बहुत सारे संकेतक लाइट दिए होते हैं। अगर किसी पार्ट में खराबी आती है तो ये लाइट्स जलने लगती है। डैशबोर्ड पर लगा टेम्परेचर गेज इंजन ओवरहीट की जानकारी देता है।

समय पर कुलेंट और एयर फिल्टर बदले

कार में एयर फिल्टर और कूलेंट अहम भूमिका निभाता है। जिसके कारण आपकी कार अच्छे से चलती है। दोनों की सफाई समय पर होना जरुरी होता है। अगर आप इन दोनों को समय पर साफ नहीं करेंगे तो इसके कारण भी आपकी कार में ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती है। जिसके कारण आपकी कार खराब हो सकती है और बीच रास्ते में धोखा भी दे सकती है।

ये भी पढ़ें-

भारतीय बाजार में Hyundai की लोकप्रिय कारें नए अपडेट के साथ देंगी दस्तक, क्या कुछ होगा अलग

अपनी कार के लिए चुनें सही बीमा पॉलिसी, इन बातों का हमेशा रखें ध्यान