Car Loan Tips: अपने कार लोन को दूसरे व्यक्ति को कर सकते हैं ट्रांसफर, यहां जानिए कैसे
Car Loan Transfer Process आप अपने कार को बेचने का प्लान बना रहे हैं लेकिन उसपर लोन चल रहा है तो परेशान मत होइए। हम यहां पर आपको इसका समाधन बता रहे हैं। हालांकि यह एक जटिल प्रक्रिया है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार लोन ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने के सहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप अपनी कार बेचना चाहते हैं, लेकिन उसपर अभी भी लोन चल रहा है। इसका समाधान है। बैंक कार लोन को ट्रांसफर करने का ऑप्शन देते हैं। जिसे आप दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान बस शर्त इतनी सी होती है कि आपको अपनी कार का मालिकाना हक भी उसे देना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि आप अपने कार लोन को दूसरे व्यक्ति को कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपने लोन एग्रीमेंट को चेक करें
अगर आप अपना लोन किसी दूसरे को ट्रांसफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपने लोन के डॉक्यूमेंट को चेक करना होगा कि क्या आपका लोन किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है। अगर आपको अपने लोन डॉक्यूमेंट से यह जानकारी नहीं मिल पा रही है तो आपको फिर अपने बैंक से संपर्क करना होगा और उनसे ट्रांसफर के ऑप्शन और उसके प्रक्रिया के बारे में पूछना होगा।
यह भी पढ़ें- लोन लेकर पूरा करना है नई कार का सपना, तो काम आएंगे ये टिप्स; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
उपयुक्त नया उधारकर्ता ढूँढना
आपके बैंक या लेंडर की तरफ से यह स्पष्ठ कर दिया जाता है कि आप अपना लोन दूसरे को ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके बाद आपको एक ऐसे व्यक्ति की तलाश करनी होगी, जो आपके वाहन को खरीदने को तैयार हो। इसके साथ ही आपको अपनी पुरानी कार की कीमत का सही पता लगाना होगा इसके साथ ही उसे सही कीमत पर बेचने की गणना भी करनी पड़ेगी।
उधारकर्ता की विश्वसनीयता की जाँच करना
जिस व्यक्ति को आप अपना कार लोन ट्रांसफर कर रहे हैं, उसका क्रेडिट स्कोर आपके जैसी या उससे बेहतर होना चाहिए। इसके साथ ही यह भी चेक करें कि उसके पास आय का एक स्थिर स्रोत है कि नहीं।
कार डीलरशिप की जां करें
अगर आप अपने कार लोन ट्रांसफर के लिए एक सही खरीदार नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं, तो आप कार डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। इन डीलरशिप के पास पुरानी गाड़ियों को खरीदने से संबंधित संपर्क होते हैं। वहीं, इनकी मदद से खरीदार को ढूंढ़ना आसान हो जाता है। यह भी पढ़ें- कार लोन लेने से पहले इन 10 बातों का रखें ध्यान, नुकसान से बच जाएंगे आपकार रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर करना
कार लोन को किसी दूसरे को ट्रांसफर करने के लिए न सिर्फ आपको लोन के दस्तावेजों को स्थानांतरित करना होगा, बल्कि कार का पंजीकरण भी स्थानांतरित करना होगा। इसके लिए आपको आपने निकटतम RTO ऑफिस जाना होगा। आपके इस अनुरोध को संसाधित करने में दो सप्ताह तक का समय लग सकता है। रजिस्ट्रेशन में नाम बदलने से पहले अधिकारियों को बैंक के साथ पृष्ठभूमि की जांच करनी होगी। इसके लिए शुल्क भी लिया जा सकता हैं।ट्रांसफर करनी होगी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी
आपको अपनी कार लोन को ट्रांसफर करने के लिए आपको उस गाड़ी की मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को भी ट्रांसफर करना होगा। इसके लिए आपको अपने कार बीमा प्रदाता से संपर्क करना होगा। बीमा कंपनी को आपको अपने बैंक डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा, जिसके बाद वह मोटर इंश्योरेंस को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे।प्रोसेसिंग फीस भरना होगा
बैंक लोन उधारकर्ता को बदलने के लिए प्रोसेसिंग फीस और ट्रांसफर फीस लगा सकते हैं। आपके बचे हुए लोन अवधि और मूलधन के आधार पर यह फीस अलग-ललग हो सकती है। ट्रांसफर प्रक्रिया से संबंधित शुल्कों का पता लगाने के लिए आपको अपने बैंक या लेंडर से संपर्क करना होगा। यह भी पढ़ें- नई कार की डिलीवरी से क्यों जरूरी है PDI, नहीं तो गाड़ी बन जाएगी सिरदर्दइन डॉक्यूमेंट्स की होती है जरूरत
- दो फोटो
- पहचान का सबूत
- पते का सबूत
- जिस बैंक द्वारा आप लोन ट्रांसफर कर रहे हैं उसके लिए आवश्यक KYC डॉक्यूमेंट्स
- यदि आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं तो
- पिछले तीन महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट (जिस पर वेतन जमा किया गया हो)
- पैन कार्ड
अगर आप स्वरोजगार कर रहे हैं
- पिछले तीन वर्षों की बैलेंस शीट और लाभ और हानि डिटेल
- पिछले छह महीने के कारोबार का करंट अकाउंट स्टेटमेंट
- सेविंग अकाउंट डिटेल