Car Loan Tips: कार लोन लेते समय किन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो भरनी पड़ेगी ज्यादा EMI
Car loan Tips अगर आप कार लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार लोन लेने से पहले आपको किन विशेष बातों पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही हम आपको बता रहे हैं कि 5 और 10 लाख के लोन पर कितना ब्याज दर देना पड़ेगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार लोन लेने से पहले जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल कभी-कभी लोग कार लोन में ऐसी फंसते है कि उनको अपने जीवनभर की कमाई उसे भरने में लगानी पड़ जाती है। लेकिन आप बिल्कुल भी परेशान मत होइए, क्योंकि हम यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिसकी वजह से आप आसानी से कार लोन से सकते हैं। इसके साथ ही आपको आगे चलकर किसी तरह की परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
कम ब्याज दर लें कार लोन
कार लोन लेने से पहले आपको हमेशा सभी बैंकों के इंटरेस्ट रेट को चेक करना चाहिए कि कौन सा बैक आपको कम ब्याज दर पर लोन दे सकती है। इतना ही नहीं आपको कम से कम ब्याज दर वाला कार लोन लेना चाहिए। ब्याज दर कम होने की वजह से आपको मूल राशि से ज्यादा रमक चुकाना नहीं पड़ेगा।
लोन का टाइम पीरियड
कार लोन लेने के दौरान उसके टाइम पीरियड का जरूर ध्यान रखें, नहीं तो आपको बहुत पछतावा हो सकता है। कई बार लोग सस्ते EMI के चक्कर में लंबे समय के लिए अपनी ईएमआई फिक्स करवा लेते हैं। जिसके चलते वह कार लोन चुकाते-चुकाते परेशान होने लगते हैं। इससे आपको काफी नुकासना होता है, क्योंकि आप बैंक को ज्यादा पैसा इंटरेस्ट रेट के रूप में दे देते हैं। इसलिए कार लोन का टाइम पीरियज हमेशा कम से कम रखना चाहिए, जिससे आपको ब्याज कम देना पड़े।यह भी पढ़ें- लोन लेकर पूरा करना है नई कार का सपना, तो काम आएंगे ये टिप्स; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
हमेशा लास्ट डेट से पहले दें EMI
हमेशा आपको अपनी EMI को ड्यू डेट से पहले भरना चाहिए। EMI सही समय पर नहीं देने से आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है। इसके साथ ही आपको पेनाल्टी चार्ज भी देना पड़ जाता है।सिविल स्कोर का रखें ध्यान
अगर आप एक महंगी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है तो उसे बेहतर करने के लिए आपको अभी से काम करना शुरू कर देना चाहिए। अगर आपका सिविल स्कोर 750 से ऊपर है तो आपको बड़ा लोन ऑफर हो सकता है।
कैसे कैलकुलेट करें ब्याज दर
ब्याज दर को कैलकुलेट करने के लिए अब लगभग सभी बैंक अपनी वेबसाइट पर इसका कैलकुलेटर देने लगे हैं। वहीं, अगर आप खुद इसे कैलकुलेट करना चाहते हैं, तो हम यहां पर आपको उदाहरण के जरिए बता रहे हैं।- उदाहरण-1: मान लिजिए आपने बैंक से 5 लाख रुपये का कार लोन लिया है, जिसका ब्याज दर 9% है। इस लोन की अवधि 4 साल है। आप बैंक को जो ब्याज देते हैं तो आपको 4 साल की अवधि के लिए 97,241 रुपये ब्याज देना होगा। इसलिए आपको कुल चुकैती 5,97,241 रुपये देनी पड़ेगी। इसकी EMI 12,442 रुपये होगी।
- उदाहरण 2: मान लीजिए अगर आपने बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लिया है और उसकी ब्याज दर 9% है। इस लोन की अवधि 5 साल है। इस लोन पर आपको इस अवधि के लिए आपको कुल 2,16,583 रुपये लोन देना पड़ेगा। इसलिए आपको 10 लाख के कार लोन पर कुल 12,16,583 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इस लोन की EMI 20,276 रुपये होगी।