एक्सीडेंट के समय लॉक हो जाती हैं ज्यादातर गाड़ियां, जान बचाने के लिए ये टिप्स बनेंगी संजीवनी
Car Safety Tips कार के एक्सीडेंट के बाद गाड़ियों का लॉक होना आम बात है। हर साल इससे हजारों लोगों की जान जाती है। इसलिए आज हम कार के लॉक होने की वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 02 Dec 2022 03:47 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऐसा कई बार देखा गया है कि कार दुर्घटना के बाद उसमें आग लग जाती है और सवारलोग उस आग में झुलस जाते हैं। ऐसा भी होता है कि एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का दरवाजा नहीं खुलता और बचे लोगों की मौत दम घुटने से हो जाती है। सवाल है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? असल में इसके पीछे का कारण गाड़ी के सेंट्रल लॉक का जाम होना या ठीक से काम न करना है।
इस स्थिति में गाड़ी के सभी दरवाजे लॉक हो जाते हैं, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा किसी भी गाड़ी के साथ हो सकता है और इससे बचने के तरीकों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। इसलिए, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कार दुर्घटना के समय इसके लॉक होने के पीछे की असल वजह क्या है और ऐसी स्थिति में कौन-सी चीजें करनी चाहिए।
दुर्घटना के समय क्यों लॉक हो जाती हैं कारें?
कार के एक्सीडेंट होने के बाद जब इसमें आग लगती है तो इसके ज्यादातर इलेक्ट्रिक पार्ट्स में शॉर्ट सर्किट हो जाती है। इससे सबसे पहले कार के पावर विंडोज, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम काम करना बंद कर देते हैं और व्यक्ति कार में ही फंसा रह जाता है।
ऐसी स्थिति में अगर आग लगने से अगर सवार की जान नहीं भी जाती तो केबिन में फैला कार्बन मोनोऑक्साइड सवार की जान ले लेता है। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि अगर कार में उस समय कुछ जरूरी चीजें होंगी तो उसमें सवार लोगों की जान बचाई जा सकती है।