Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आपकी गाड़ी से आती हैं ये आवाजें तो आज ही हो जाएं सावधान, ऐसे करें इनका समाधान

    आपके कार से आवाज आ रही है तो आपको सही समय पर सर्तक हो जाना चहिए और कार को मैकेनिक के पास लेकर जाना चहिए अगर आप सही समय पर कार को लेकर नहीं जाएंगे तो दिन पर दिन परेशानी बढ़ जाती है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 28 Jan 2023 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    If these sounds come from your car, then be careful today

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  हर किसी को कार चलाना काफी पसंद है। लेकिन परेशानी की शुरुआत यहां से शुरू होती है जब आपकी कार अजीब आवाजें करना शुरु कर देती है जो हमे इस बात से अनजान बनी देती है कि आपके कार के कौन से मशीन में वास्तव में कौन सी परेशानी है। इसे ठीक करवाने के लिए हम मैकेनिक के पास लेकर जाते हैं। अगर आप सही समय पर अपनी कार को मैकेनिक के पास लेकर नहीं जाएंगे तो इससे आपकी कार में दिन पर दिन परेशानी बढ़ जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पीड कम होने के कारण भी आवाज आना

    अगर आप कार को चलाना शुरु करते है और आवाज सुनते हैं तो वो स्पीड के तेज होने के साथ ही चली जाती है,ये अवाजा हब कैप के अंदर ढीले या गलत तरीके से लगे नट के कारण हो सकता है। आपने हाल के दिनों में पहिया बदल दिया होगा और अच्छे से नट नहीं लगाया होगा तो इसके कारण भी आवाज आने लगती है। अगर इसके बाद भी आवाज आ रही है तो आपको मैकेनिक के पास तुरंत जाना चहिए।

    ब्रेक से आवाज आना

    अगर आपके कार में ब्रेक से आवाज आ रही है तो आप इसे जरा भी हल्के में न लें, इसके साथ ही अपने ब्रेक डिस्क को मोड़ने के लिए जाँचें और यदि आवश्यक हो तो इसे करवाएँ। ताकि आपको बीच रास्ते में परेशानी न हो और ब्रेक कार में सबसे अहम भूमिका निभाता है। अगर ये खराब होगा तो आपके साथ -साथ दूसरों को भी इसके कारण परेशानी होगी।

    कार मोड़ते समय आवाज आना

    अगर आप कार को मोड़ रहे हैं और उसी समय कार से आवाज सुनते हैं तो आपको तुरंत वर्कशॉप जाना चाहिए क्योंकि फ्रंट एक्सल पर निरंतर वेग वाले जोड़ों के कारण ये हो सकता है। जिसे बदलने की जरुरत होती है।

    हुड के नीचे से आवाज आना

    अगर आप कार को चालू कर रहे हैं और उस समय हुड के नीचे से आवाज आती है तो इसके पीछे का कारण  घिसी हुई बेल्ट हो सकती है। यह बेल्ट बाहरी घटकों जैसे अल्टरनेटर, वॉटर पंप, पावर स्टीयरिंग पंप और बहुत कुछ चलाता है। इस बेल्ट को तुरंत बदल दिया जाना चाहिए क्योंकि यह अन्य महत्वपूर्ण भागों को काम करने के लिए इंजन से पावर लेता है।

    Rumbling से आवाज आना

    अगर गाड़ी को चलाते समय पीछे के डब्बे से आवाज आ रही है तो इसके पीछे रिसाव का कारण हो सकता है। इंजन के अंदर से ये आवाज आती है आमतौर पर एग्जॉस्ट की आवाज कम हो जाती है और जब ये खराब हो जाती है तो Rumbling की आवाज आने लगती है। इसे आप मैकेनिक के पास जाकर ठीक करवा सकते हैं।

    स्टीयरिंग घुमाते समय आवाज आना

    अगर आप कार के स्टीयरिंग को घुमा रहे हैं और उसमें से आवाज आ रही है, तो इसके पीछे का कारण पावर स्टीयरिंग में फ्लूइड कम है। कार में अक्सर स्टीयरिंग फ्लूइड कम हो जाता है , इसके लिए आपको समय रहते ही जांच करवाना चहिए।

    ये भी पढ़ें-

    भारतीय बाजार में Hyundai की लोकप्रिय कारें नए अपडेट के साथ देंगी दस्तक, क्या कुछ होगा अलग

    अपनी कार के लिए चुनें सही बीमा पॉलिसी, इन बातों का हमेशा रखें ध्यान