Car Safety Tips: कार में हो रहे लीकेज को न करें इग्नोर, इन तरीकों से कर सकते हैं घर बैठे ठीक
आपकी कार से भी कोई लिक्विड गिर रहा है तो आप उसे नजरअंदाज न करें।अगर आपकी कार से पानी गिरना शुरू हो जाता है तो इसके पीछे का कारण जो कार में ऐसी लगा होता है वो केबिन के अंदर से नमी लेता है इसके बाद रबर की नली के जरिए बाहर निकलता है।इसके कारण भी कार में लीकेज होती है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 15 Oct 2023 06:07 PM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। अगर आपकी कार से भी कोई लिक्विड गिर रहा है तो आप उसे नजरअंदाज न करें। इसके कारण आपको बीच रास्ते में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जो काफी जानलेवा भी साबित हो सकता है। अगर आपकी कार में ऐसा होता है तो आप इससे आराम से निपट सकते हैं। आज हम इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं , जिसे जानकर आप आराम से इस परेशानी को ठीक कर सकते हैं।
इंजन ऑयल
कई बार आपने कार के इंजन ऑयल को टपकते हुए देखा होगा। इसके कलर की बात करें तो इसमें कई कलर का होता है। लेकिन, इसका अक्सर कलर ब्लैक ही होता है। अगर आप इसमें इंजन ऑयल पुराना है तो वो ब्लैक कलर ही नजर आता है। अगर कार के नीचे से ऑयल टपकता दिखता है तो इसे तुरंत मैकेनिक के पास चेक करवा लेना चाहिए।