Move to Jagran APP

इन संकेतों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, कार का सस्पेंशन खराब होने से पहले की होती है ये चेतावनी

क्या आप जानते हैं अगर आपके कार का सस्पेंशन खराब हो रहा है तो वह पहले से ही आपको कई संकेत देता है।आपको बता दें कार में सस्पेंशन खराब होने का एक और संकेत मिलता है वह है ब्रेकिंग की परफॉर्मेंस बिगड़ना।अचानक ब्रेक मारते समय इसके खराब होने पर बॉडी थोड़ी आपकी आगे की ओर चली जाती है इसी को ‘Nose-Diving’भी कहा जाता है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 13 Sep 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
कार का सस्पेंशन खराब होने से पहले की होती है ये चेतावनी
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। जब भी कार डिजाइन होती है तो उसको सस्पेंशन के हिसाब से ही बनाया जाता है। आपको आसान भाषा में समझाएं तो कार का पूरा का पूरा वजन सिर्फ और सिर्फ सस्पेंशन सिस्टम पर ही टिका रहता है। जिसमें शॉक अब्जॉर्बर और स्ट्रट्स  दिया जाता है। अगर लोग इसके रखरखाव का ख्याल नहीं रखते तो उनको बीच रास्ते में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

क्या आप जानते हैं अगर आपके कार का सस्पेंशन खराब हो रहा है तो वह पहले से ही आपको कई संकेत देता है।अगर आप उन संकेतों को मान लेते हैं तो समय रहते ही आप इसे ठीक कर सकते हैं। लेकिन आप नजरअंदाज कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी भयानक स्थिति भी पैदा कर सकता है।

सस्पेंशन सिस्टम

कार में सस्पेंशन सिस्टम काफी अहम भूमिका निभाता है। जितने कार में इंजन ब्रेक गियर बॉक्स का देखभाल किया जाता है । उतने ही देखभाल कार  के सस्पेंशन सिस्टम का भी किया जाना चाहिए ।अगर आप इसका ख्याल नहीं रखते हैं तो आपको बाद में कई परेशानी हो सकती है।

कार में झटके लगना

अगर आपको कार में बार-बार झटका लग रहा हैं तो यह भी एक संकेत है। गड्ढे और उबड़ खाबड़  रास्तों पर झटका बार-बार महसूस हो रहा है तो आप समझ जाइए कि आपका कार  का सस्पेंशन सिस्टम वीक हो रहा है।

मोड़ पर कार में खिंचाव सा महसूस होना

जब भी आप अपनी कार  को घुमाते हैं और आपको ऐसा खिंचाव सा महसूस हो रहा हो तो इसका मतलब यह है कि कार के सस्पेंशन में कुछ खराबी है। ऐसे में आपको बिना समय गवाए तुरंत मैकेनिक के पास जाना चाहिए और इसकी जांच करवानी चाहिए।

 

ब्रेकिंग की परफॉर्मेंस बिगड़ना

आपको बता दें कार में सस्पेंशन खराब होने का एक और संकेत मिलता है वह है ब्रेकिंग की परफॉर्मेंस बिगड़ना। अगर आप कभी अचानक ब्रेक मार रहे हो और वह ब्रेक सही तरीके से नहीं लगा तो आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं । अचानक ब्रेक मारते समय इसके खराब होने पर बॉडी थोड़ी आपकी आगे की ओर चली जाती है इसी को ‘Nose-Diving’भी कहा जाता है।

टायर के शेप बदलाव

कार में टायर सबसे अहम भूमिका निभाता है। इसके बिना आपकी कार  चल ही नहीं सकती । अगर कार के चारों टायरों में किसी एक टायर के  शेप में गड़बड़ी नजर आ रही है तो इसका साफ मतलब है कि सस्पेंशन सिस्टम खराब हो रहा है। सस्पेंशन में दिए गए शॉक एब्जॉर्बर या स्ट्रट्स खराब हो गया है तो उसे तुरंत ही बदलवा लेना आपके लिए एक समझदारी कदम होगा।

यह भी पढ़ें-

Yamaha Motor India ने MotoGP 2023 इंस्पायर्ड R15M और MT-15 V2.0 को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत