Car Tips: गाड़ी हो गई लॉक पर चाबी रह गई अंदर? टेशन नहीं, इन आसान टिप्स से कार को करें अनलॉक
Car Tips अगर आपकी गाड़ी लॉक हो गई है और चाबी गाड़ी के अंदर ही रह गई है तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसमें कुछ आसान से हैक को अपनाकर आप अपनी गाड़ी का लॉक बिना चाबी के खोल सकते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 05:13 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भागदौड़ भारी जिंदगी में अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग जल्दबाजी में कार की चाबी अंदर ही छोड़ देते है और गलती से दरवाजा बंद कर देते हैं। आजकल जो गाड़ियां आ रही हैं, उनका डोर कुछ समय बाद ही लॉक हो जाता है। अगर घर पास है तो आप डुप्लीकेट चाबी से कार को अनलॉक कर सकते हैं। लेकिन अगर दूर है तो आप क्या करेंगे!
यह एक ऐसी स्थिति है, जिसे ठीक करवाने में बहुत समय लगता है और ज्यादातर समय में कार का शीशा या लॉक तोड़कर इसे निकालना पड़ता है। अगर लोगों के पास समय है तो चाबी बनाने वाले को बुलाकर डुप्लीकेट चाबी भी बनवाई जाती है और तब तक आपको गाड़ी के बाहर ही रहना पड़ेगा।
हालांकि, इससे बचने के आसान तरीके भी हैं। आप नीचे दिए टिप्स को फॉलो करके कार को बिना चाबी के अनलॉक कर सकते हैं। तो चलिए उन टिप्स को जानते हैं।
एयर पैक खोलेगा दरवाजा
अगर आपकी गाड़ी की चाबी अंदर रह गई है तो इंफ्लेटेबल वेज, जिसे एयर पैक भी कहा जाता है, का इस्तेमाल करके कार का दरवाजा खोला जा सकता है। इसमें कार के ऊपरी हिस्से में इसे दरवाजे और कार के बीच में रखकर हवा भरी जाती है। जैसे-जैसे एयर पैक फूलता है, कार और दरवाजे के बीच में गैप आने लगती है। इसके बाद किसी हुक के सहारे दरवाजे के लॉक को खोला जा सकता है।प्लास्टिक स्ट्रिप का इस्तेमाल
यह गाड़ी को बिना चाबी के अनलॉक करने का सबसे आसान तरीका है। इसमें प्लास्टिक स्ट्रिप को बीच से फोल्ड कर लें। फिर फोल्ड वाले हिस्सा को कार विंडो या दरवाजे के साइड से अंदर डाल कर लॉक तक पहुंचें। फिर इसका फोल्डेड हिस्सा लॉक में फंसने के बाद लॉक के नॉब को खींच लें। इस टिप्स से कार का गेट आसानी से खुल जाता है, बस नॉब में प्लास्टिक स्ट्रिप को फसाते समय ध्यान रखना होता है।