Car Tips: सर्दियों में पहाड़ों पर कार चलाकर है जाना तो न करें यह लापरवाही, गाड़ी में आ जाएगी खराबी
Car Tips देश में लगातार बेहतर होती सड़कों के कारण लोग बड़ी संख्या में अपनी कार से छुट्टियां मनाने जाते हैं। कई लोग पहाड़ों पर कार से छुट्टियां मनाने जाते हैं। लेकिन पहाड़ों पर गाड़ी चलाते हुए लापरवाही बरतने के कारण कुछ पार्ट्स में खराबी आ जाती है। पहाड़ों पर लापरवाही से कार चलाने के कारण किस तरह की परेशानी का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मैदानी सड़कों पर गाड़ी चलाना जितना आसान होता है उतना मुश्किल पहाड़ों पर कार चलाना होता है। अगर आप भी पहाड़ों पर छुट्टियों का मजा उठाने के लिए गाड़ी चलाकर जा रहे हैं तो कुछ गलतियों को करने के कारण बड़ी परेशानी आ जाती है। पहाड़ों पर कार चलाते हुए किस तरह की लापरवाहियों के कारण गाड़ी को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पहाड़ों पर गाड़ी चलाना होता है मुश्किल
मैदानी सड़कों पर गाड़ी चलाते हुए काफी आसानी होती है। ड्राइवर कार चलाते हुए ज्यादा दूरी तक देख सकता है जिससे विजिबिलिटी बढ़ जाती है। लेकिन पहाड़ों पर टर्न होने के कारण कम विजिबिलिटी रहती है। जिस कारण मैदानी इलाकों में गाड़ी चलाने वालों को पहाड़ों पर थोड़ी मुश्किल आती है।
यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq Vs Tata Nexon: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी है बेहतर
गाड़ी जाती है पीछे
पहाड़ों पर गाड़ी को सीधा नहीं चलाया जाता। इसलिए गाड़ी को अगर एक जगह खड़ा कर दिया जाता है तो फिर उसे आगे बढ़ाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में कई बार ड्राइवर क्लच और रेस का संतुलन नहीं बना पाते हैं। जिस कारण गाड़ी के क्लच प्लेट में खराबी आ जाती है।
ओवरहीट की होती है समस्या
जब लगातार गाड़ी को पहाड़ों पर क्लच दबाकर चलाया जाता है तो इससे इंजन ओवरहीट होने की समस्या भी हो सकती है। इंजन ओवरहीट हो जाए तो फिर गाड़ी को ठंडा करने में समय भी लगता है और परेशानी भी होती है।इंजन पर भी होता है बुरा असर
कम अनुभवी ड्राइवर पहाड़ों पर गाड़ी चलाने में परेशानी तो आती ही है साथ ही गलतियों के कारण इंजन पर भी बुरा असर होता है। जब गाड़ी को सही तरह से नहीं चलाया जाता तो इससे इंजन पर भार पड़ता है। जिससे इंजन के अंदरुनी पार्ट्स जल्दी घिसने लगते हैं और लगातार ऐसा होने पर इंजन सीज होने का खतरा भी बढ़ता है।