Move to Jagran APP

Car Tips: गर्मियों में गाड़ी के इंजन को ओवरहीट होने से कैसे बचाएं, जानें डिटेल

भारत के सभी राज्‍यों में काफी तेज गर्मी पड़ रही है लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अपनी कार को भी बढ़ते तापमान और धूप से सुरक्षित रखना काफी जरूरी होता है। गर्मियों के समय गाड़ी में इंजन ओवरहीट (Engine Overheat) होने की समस्‍या भी आती है। इस समस्‍या (Car Tips) से किस तरह बचा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 22 May 2024 09:00 AM (IST)
Hero Image
Car में Engine Overheat की समस्‍या से किस तरह बचें। जानें डिटेल।
ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। उत्‍तर भारत सहित देश के सभी राज्‍यों में तेज गर्मी पड़ रही है। इस तरह के मौसम में अपनी कार की सही तरह से देखभाल करना काफी जरूरी हो जाता है। ऐसा न करने पर कार में समस्‍याएं आ सकती हैं, जिससे सफर के दौरान परेशानी होने का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी के समय इंजन को ओवरहीट की समस्‍या (Engine OverHeat) से किस तरह सुरक्षित रखा जा सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

Coolant का रखें ध्‍यान

गर्मियों के मौसम में अक्‍सर कार में इंजन का तापमान काफी ज्‍यादा हो जाता है। जिससे कई बार समस्‍या भी हो जाती है। इससे बचने के लिए कार में कूलेंट का उपयोग किया जाता है। कूलेंट का काम इंजन के तापमान को सामान्‍य बनाए रखना होता है। लेकिन यह खराब हो जाए तो फिर इंजन ओवरहीट भी हो सकता है। इसलिए कार चलाने से पहले कूलेंट को चेक करना चाहिए। अगर यह खराब हो जाए तो इसे समय पर बदलना भी चाहिए।

लीकेज करें चेक

इंजन ओवरहीट होने का सबसे आम कारण कूलेंट की लीकेज होती है। अगर कार में कूलेंट लगातार लीक हो जाए तो फिर सफर के दौरान ओवरहीट की समस्‍या आ सकती है। इसलिए कोशिश करें कि सफर को शुरू करने से पहले इंजन के आसपास लीकेज को चेक करें। अगर इंजन के आसपास कूलेंट की लीकेज मिले तो सर्विस सेंटर पर जाकर इसे ठीक करवाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Mahindra XUV 3XO के Top वेरिएंट AX7 L को खरीदना होगा फायदे का सौदा या होगा नुकसान, जानें डिटेल

रेडिएटर रखें साफ

कार में कूलेंट का काम इंजन को ठंडा रखना होता है। लेकिन इसके लिए कूलेंट को भी बेहतर तरीके से काम करना पड़ता है। कूलेंट को ठंडा रखने के लिए कार में रेडिएटर को दिया जाता है। जिसकी जालीदार संरचना के कारण कूलेंट जल्‍दी ठंडा होता है और फिर से इंजन में जाता है, जिससे इंजन के तापमान को कम रखने में मदद मिलती है। इसलिए रेडिएटर को भी साफ रखना काफी जरूरी होता है।

सफर के दौरान लें ब्रेक

कार से लंबे सफर के दौरान हमेशा ब्रेक लेना चाहिए। इससे खुद को तरोताजा बनाए रखने के साथ ही कार के इंजन को भी ओवरहीट होने से बचाया जा सकता है। ज्‍यादा गर्मी के दौरान अगर कार को बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक चलाया जाता है, तो भी इंजन ओवरहीट होने का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें- MG Comet Review: कैसी है देश की सबसे सस्‍ती Electric Car, क्‍या खरीदने में होगा फायदा या हो सकता है नुकसान, जानें डिटेल