Move to Jagran APP

360 डिग्री कैमरे के साथ आती हैं ये चार दमदार कारें, कीमत भी 10 लाख रुपये से कम

360 डिग्री कैमरा टॉप वेरिएंट में आता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने से आपको कार के चारों तरफ कैमरा को फिक्स किया जाता है। जो एक सॉफ्टवेयर की मदद से स्क्रीन के ऊपर सारी डिटेल देता है।मारुति भारत में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये कार 1.2 लीटर फोर-सिलेंडर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है ।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 15 Jul 2023 01:16 PM (IST)
Hero Image
car under 10 lakh with 360 degree camera feature see all details here
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में से एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। कारों में सेफ्टी को बढ़ाने के लिए 360 डिग्री कैमरा का अहम रोल है। इसके कारण आप कार के अंदर बैठे-बैठे स्क्रीन पर चारों तरफ का नजारा दिखा देता है। इससे कार चलाने में मदद मिलती है। खासकर कार को बैक करने में भी बेहद आसानी हो जाती है। हालांकि, 360 डिग्री कैमरा टॉप वेरिएंट में आता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने से आपको कार के चारों तरफ कैमरा को फिक्स किया जाता है। जो एक सॉफ्टवेयर की मदद से स्क्रीन के ऊपर सारी डिटेल देता है। आज हम आपके लिए  360 डिग्री कैमरा  वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।

Nissan Magnite

भारतीय बाजार में ये कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो 100hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलता है। जो  71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये 5 स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमे आपको फीचर्स के तौर पर  डुअल एयरबैग्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, स्मार्ट कनेक्टिविटी, अराउंट व्यू मॉनिटर,  7-इंच TFT स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरिफायर, एंबियंट मूड लाइटिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट समेत ABS, EBD, HSA, HBA जैसे कई दमदार फीचर्स है। इस कार की कीमत 8.59 से 10.08 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति भारत में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। ये कार 1.2 लीटर ,फोर-सिलेंडर डुअल जेट पेट्रोल इंजन के साथ आती है । जो 83bhp का पावर जनरेट करती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है। बलेनो सीएनजी में 1.2 लीटर का डुअल -जेट इंजन मिलता है। जो 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में फीचर्स के तौर पर फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इस प्रीमियम हैचबैक में 360 डिग्री कैमरा , 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेड अप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं। इस कार की कीमत 9.33 से 9.88 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Fronx

इस कार की कीमत 11.48 से 12.98 लाख रुपये है। इसमें फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन मिलता है। ये कार एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट के साथ आती है। जिसका माइलेज  21.50 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसके  1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएट का माइलेज 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Maruti Suzuki Brezza

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 12.48 से 13.98 लाख रुपये है। इसमें फीचर्स के तौर आपको  रियर वाइपर, एक फ्लैट बॉटम टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, क्रिस्टल ब्लॉक डीआरएल के साथ बिल्कुल नए ड्यूल-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और रियर सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप मिलता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। जिसका  इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 360 डिग्री का कैमरा भी दिया गया है।