Move to Jagran APP

Car Under 5 Lakh: कार खरीदने का सपना आज ही करें पूरा, घर ले आएं 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली कारें

Car Under 5 Lakh आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद 5 लाख रुपये में आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।ऑल्टो भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इसमें आपको 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें आप 3 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में से एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sat, 16 Sep 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
Car Under 5 Lakh: कार खरीदने का सपना आज ही करें पूरा
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। कार खरीदना हर किसी का सपना होता है। अगर आपका बजट कम है और अपने लिए 5 लाख रुपये तक की कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद 5 लाख रुपये में आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

Renault Kwid

इस कार में आपको 279 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये है। इसमें 0.8 लीटर का नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल और 1.0लीटर नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन के साथ आती है। इसको आप कुल दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki S-Presso

भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इसमें आपको अच्छा-खासा ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाएगा। इस कार की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 270 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसे आप कुल दो वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Alto K10

ऑल्टो भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इसमें आपको 214 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये हैं। इसमें आप 3 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में से एक को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Maruti Suzuki Celerio

मारुति सुजुकी के पास कई किफायती कीमत में कारें मौजूद है। इस कार में आपको कई प्रीमियम फीचर्स मौजूद है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है। ये सीएनजी किट विकल्प के साथ भी आती है। 

यह भी पढ़ें-

किफायती दामों में पहली गाड़ी खरीदने वालों के लिए ये हैं 5 बेहतरीन कारें, 4 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Car Driving Tips: बेहतरीन ड्राइवर बनने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, जल्द ही बिगनर से एक्सपर्ट बन जाएंगे आप