इन 5 वजहों से गाड़ी के विंडशील्ड में दरार आने का बढ़ जाता है खतरा, जानिए कैसे करें बचाव?
आज हम आपको अपने इस लेख में उन 5 वाजिब कारणों के बारे में बतायेंगे जिनकी वजह से आपकी कार का विंडशिल्ड टूट जाता है। इसके अलावा हम आपको ये भी बतायेंगे कि आप अपनी कार का विंडशिल्ड टूटने से किस तरह से बचा सकते हैं।
By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 30 Mar 2022 06:48 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार की विंडशील्ड में दरार पड़ना बहुत ही आम बात है। जिससे लगभग हर कार मालिक को सामना करना पड़ता है। अगर इसे सही समय से ठीक न करवाया जाए तो आगे चलकर गाड़ी मालिक को परेशानी हो सकती है, यहां तक कि इससे बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता है। कार की विंडशील्ड में दरार पड़ने के बहुत सारे कारण हैं। इस लिए आज हम बताने जा रहे उन वजहों के बारे में, जिससे गाड़ी के शीशे पर दरार पड़ सकते हैं।
1- शीशे की गुणवत्ता विंडशील्ड में दरार पड़ने का कारण शीशे की गुणवत्ता पर भी निर्भर करता है। यदि कार निर्माता ने हल्की क्वालिटी का शीशा गाड़ी में लगवाया है, तो इसके टूटने की संभावना अधिक हो जाती है। ऐसे में हल्की चोट से भी दरार पड़ सकती है।
2- गलत फिटिंग कार में विंडशील्ड लगाते समय यदि वो सही से फिट न हुई हो तो उसमें दरार पड़ने की संभावना होती है। ऐसे में इसे सही समय पर ठीक करवाकर हम विंडशील्ड को टूटने से बचा सकते हैं। हालांकि यह समस्या बहुत कम बार ही देखी जाती है। कई बार ऐसा देखा गया है कि फ्रेम का आकार शीशे के आकार से फिट न होने की वजह से यह ढीला हो जाता है और वाइब्रेशन के कारण यह टूट जाता है।
4. खराब सड़कें खराब सड़कों पर गाड़ी चलाते समय कार चालक को हमेशा सावधान रहना चाहिए। सड़कों के मलबे और कंकड़ पत्थर आपकी विंडशील्ड में लगकर उसे डैमेज कर सकते हैं। ऐसे रास्तों पर सामने वाली कारों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और हो सके तो इस तरह के खराब रास्तों पर चलने से परहेज करें।5. सूर्य की रोशनी तेज धूप के चलते विंडशील्ड में दरार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में गर्मियों में अपनी गाड़ी को किसी छांव में पार्क करें। इससे गाड़ी के शीशे में दरार पड़ने की संभावना कम तो होगी ही साथ ही साथ गाड़ी के कलर पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।