कार की Windshield पर क्यों होते हैं डॉट्स, केवल डिजाइन या छिपी है कोई और बात, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Car Windshield Small Black Dots कारों के विंडशील्ड पर छोटे-छोटे काले डॉट्स दिए रहते हैं जिसे लोग अक्सर डिजाइन समझ लेते हैं। हालांकि इस डॉट्स के कई सारे सुरक्षा बेनेफिट्स भी हैं। तो चलिए इनके लाभों के बारे में जाते हैं।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 05 Jan 2023 07:53 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Car Windshield Dots: ऐसा बहुत बार होता है कि हम अपनी कार से जुड़ी बहुत-सी चीजों को रोज देखते हैं, लेकिन इसके ऊपर हमारा ध्यान नहीं जाता है। इन्ही में से एक है कार के विंडशील्ड( Windshield) पर दिए जाने वाले छोटे ब्लैक डॉट्स (Black dots)। इन्हे हम सब ने बहुत बार देखा है, पर बहुत कम लोग है जो इसकी अहमियत के बारे में जानते हैं।
आपको बता दें कि ये डॉट्स जिसे बहुत बार लोग विंडशील्ड पर दिए जाने वाला डिजाइन समझ लेते हैं, असर में सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या होते हैं विंडशील्ड के डॉटस?
विंडशील्ड के किनारों पर अक्सर काले रंग के डॉटस देखे जाते हैं। कभी-कभी ये ग्लास के निचले किनारों पर होते हैं तो कभी इन्हे चारों किनारों पर दिया जाता है। इन काले छोटे डॉटस को विंडशील्ड फ्रिट्स (Windshield Frits) कहा जाता है। ये सिरेमिक मैटीरियल के बने होते हैं और अलग-अलग गाड़ियों कर हिसाब से गोल या स्कवॉयर साइज के होते हैं।
इन डॉट्स की खास बात है कि ग्लास के नीचे की तरफ ये बड़े साइज के गहरे रंग में होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे ये ऊपर की ओर जाते हैं इनका आकार छोटा और रंग हल्का होना शुरू हो जाता है।
क्यों किया जाता है विंडशील्ड फ्रिट्स का इस्तेमाल?
विंडशील्ड फ्रिट्स या इन काले डॉट्स का इस्तेमाल कांच को बेहतर तरीके से फ्रेम में चिपकाने के लिए किया जाता है। ये विंडो और विंडशील्ड को मजबूती से बंधे रखते हैं। इसके अलावा, ये डॉट्स विंडशील्ड को डिस्लोकेट होने से भी रोकते हैं। चूंकि, ये डॉट्स सिरेमिक के बने होते हैं तेज धूप में ये पिघलकर विंडशील्ड और फ्रेम के बीच आए गैप को भर देते हैं।