कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा तपता सूरज, कार लेने से पहले देखें रियर एसी वेंट के साथ आने वाली गाड़ियों की लिस्ट
आज हम भारत की सबसे सस्ती रियर एसी वेंट के साथ आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिसके कारण आप गर्मी में आराम से सफर का आनंद ले सकते हैं। इस लिस्ट में Hyundai Grand i10 NIOS से लेकर Maruti Suzuki Baleno तक है।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 19 Apr 2023 12:34 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गर्मी दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ने वाली है। जिस तरह से मौसम में बदलाव आ रहा है लग रहा है मई जून में गर्मी अपने चर्म सीमा पर रहने वाली है। अगर आप इस गर्मी में अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, भारतीय बाजार में रियर एसी वेंट वाली सबसे सस्ती कारें मौजूद है,आज हम उन्ही कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। आपको बता दें, जो कारें रियर एसी वेंट के साथ आती है वो पीछे के यात्रियों के लिए काफी फायदेमंद होती है, जो गर्मी को जल्द ही ठंडा करने में मदद करेगी।
Hyundai Grand i10 NIOS
Hyundai Grand i10 NIOS के मैग्ना वेरिएंट में रियर एसी वेंट मिलता है, जिसकी कीमत वर्तमान में 6.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें, यह रियर एसी वेंट के साथ भारत की सबसे किफायती कार है। वहीं ऑरा को S वेरिएंट से रियर एसी वेंट मिलता है जिसकी कीमत 7. 18 लाख रुपये हैं।
Maruti Suzuki Dzire
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Dzire रियर एसी वेंट्स VXI वेरिएंट में आती है। जिसकी कीमत 7.44 लाख रुपये एक्स -शोरूम है।Renault Triber
इस लिस्ट में Renault Triber एकमात्र कार है जिसे न केवल दूसरी बल्कि तीसरी रो में भी एसी वेंट मिलता है, जो RXT वेरिएंट से आगे हैं। इस कार की कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू होती है।
Kia Sonet
भारतीय बाजार में Kia Sonet रियर एसी वेंट के साथ आने वाली सबसे सस्ती सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी है,इस कार की कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है।Renault Kiger
Renault Kiger में RXT ट्रिम लेवल से रियर एसी वेंट मिलता है, जिसकी कीमत वर्तमान में 7.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।