Move to Jagran APP

300 hp+ से अधिक की पावर देने वाली कारें, Volvo XC90 से लेकर Land Rover तक इस लिस्ट में शामिल

Cars with more than 300 hp+ power Audi Q8 एक पांच सीटर प्रीमियम एसयूवी है जिसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपये से लेकर 1.43 करोड़ रुपये है।Audi Q7 की कीमत 84.70 लाख रुपये से 92.30 लाख रुपये (दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं)। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 16 Apr 2023 01:48 PM (IST)
Hero Image
Volvo XC90 से लेकर Land Rover तक इस लिस्ट में शामिल
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। जो पावर भी काफी बढ़िया देती है। आपको बता दें, आज हम भारत में 300 hp+ पावर वाली सात SUVs की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें क्या कुछ खास है।

Volvo XC90

वोल्वो XC90 एक सात-सीटर एसयूवी है जो लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग फंक्शन के साथ आती है, इस कार की कीमत 98.50 लाख रुपये है। ये 2L पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ 402 hp की पावर और 640 Nm का टार्क जनरेट करती है। इसका 2L पेट्रोल इंजन वाला माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट 295 hp की पावर और 420 Nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Mercedes-Benz GLS

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 1.19 करोड़ रुपये से 1.21 करोड़ रुपये के बीच है। मर्सिडीज-बेंज GLS 2925cc डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 326 hp पावर और 700 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसमें इंजन ऑप्शन के तौर पर 3982 cc पेट्रोल इंजन मिलता है जो 550 hp पावर और 730 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

BMW X7

इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 1.22 करोड़ रुपये है। BMW X7 दो इंजन ऑप्शन -एक 335 hp / 700 Nm 2993cc डीजल और एक 375 hp / 520 Nm 2998cc पेट्रोल  द्वारा संचालित है। दोनों इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। BMW X7 का माइलेज लगभग 11.29 kmpl से 14.31 kmpl का है।

Audi Q8

Audi Q8 एक पांच सीटर प्रीमियम एसयूवी है, जिसकी कीमत 1.06 करोड़ रुपये से लेकर 1.43 करोड़ रुपये है। ऑडी क्यू8 एक 3एल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 335 एचपी की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यह क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है।

Mercedes-Benz S-Class

भारतीय बाजार में ये कार लेवल 3 ऑटोनॉमस ड्राइविंग और मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों से लैस आती है। इसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये से लेकर 1.73 करोड़ रुपये है। एस-क्लास को पावर देने के लिए 3.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो 282 बीएचपी पावर और 600 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें और दमदार इंजन हाइब्रिड सेट-अप के साथ 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 383.5 hp की अधिकतम पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Audi Q7

इस कार की कीमत 84.70 लाख रुपये से 92.30 लाख रुपये (दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं) । इसमें दो इंजन ऑप्शन - एक 2995 सीसी पेट्रोल और एक 2995 सीसी डीजल मिलता है। दोनों इंजन 335 bhp की पीक पावर और 500 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करते हैं।

Land Rover Discovery

भारत में सबसे लग्जरी एसयूवी कार की लिस्ट में ये भी आती है। इस कार की कीमत 88.06 लाख रुपये से 1.27 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें दो इंजन ऑप्शन - एक 296 bhp/400 Nm 1997cc पेट्रोल और एक 355 bhp/650 Nm 2996cc डीजल मिलता है।